जयपुर : राजभवन में नए मंत्रियों की शपथ के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कैबिनेट अच्छे से बन गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कैबिनेट में एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी सबको साथ लाने का प्रयास किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुनर्गठन विशेष हालात में हुआ जरूर है, लेकिन सब खुश हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में वे प्रतिनिधित्व नहीं दे पाए, लेकिन आगे राजनीतिक नियुक्तियों में हम उन जिलों का विशेष ध्यान रखेंगे. सीएम ने कहा कि पुनर्गठन में फर्स्ट टाइम वाला फार्मूला लगा है, इसलिए हम कई जिलों में मंत्री नहीं बना पाए, लेकिन आगे उनका ध्यान रखेंगे. अब अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है.
जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा इन सब मंत्रियों को निर्देश देंगे कि वे पब्लिक से संपर्क करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें. घोषणापत्र में दर्ज वादों को पूरा करने का काम करें, जनता की अपेक्षा को हर स्तर पर पूरा करना ही सरकार का फर्ज है. गहलोत ने कहा कि पूरी कैबिनेट मिलकर काम करेगी, जन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. आम जन में यह भावना पैदा हुई है कि अगली बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. हम उस भावना और अपेक्षा पर खरा उतरेंगे.