जयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जयपुर के सुभाष चौक थाने में जलदाय मंत्री के साथ मंदिर संचालक देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, राकेश टांक, मुनजी टांक सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या कर लिया था. उसने आत्महत्या करने के पहले खुद का वीडियो बनाया और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत कुछ अन्य लोगों पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं, घटना को लेकर गुस्साए परिजनों ने सोमवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. इस बीच सुभाष चौक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से समझाइश की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन नहीं माने.
घटना के बाद परिजनों ने उस कमरे को ताला लगाकर बंद कर दिया, जिसमें युवक ने सुसाइड किया था. घटना के पीछे जमीनी विवाद को लेकर सुसाइड करने की बात सामने आ रही है. आत्महत्या करने से पहले रामप्रसाद ने एक वीडियो बनाया. उसने वीडियो में बताया कि काले हनुमान मंदिर के पास उसकी जमीन है और कुछ लोग निर्माण काम नहीं करने दे रहे हैं.