जयपुर : राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet expansion) को लेकर मंथन अंतिम दौर में पहुंच चुका है. खबर है कि रविवार शाम चार बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन-कौन नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों का राजधानी जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार शाम से ही जारी है.
बताया जा रहा है कि आज शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद एक साथ सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे. उसके बाद नए नामों के साथ नई कैबिनेट (Rajasthan Cabinet) बनाई जाएगी. सबका शपथ कल राजभवन में होगा.
राजस्थान कैबिनेट पुनर्गठन की तैयारियां जोरों पर है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, कल यानी रविवार को शाम को 4:00 बजे मंत्रिमंडल पुनर्गठन होगा. राजभवन से लेकर सचिवालय तक तैयारियां तेज कर दी गई है. राजभवन में टेंट लगाने का काम तेजी से चल रहा है, तो वहीं सचिवालय में नए मंत्रियों के लिए कमरे तलाशे जा रहे हैं.
मोटर गैराज में भी नई गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. यह सब तैयारियां इस बात की ओर स्पष्ट इशारा कर रही है कि लंबे समय से चल रही सियासी उठापटक के बीच मंत्रिमंडल पुनर्गठन का वक्त आ गया है.