जयपुर : कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने रविवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि वह 28 और 29 जुलाई को फिर से जयपुर आएंगे. इस दौरान वे विधानसभा के सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे.
अजय माकन के इस बयान से साफ है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार अभी जुलाई महीने में तो नहीं होगा. अजय माकन ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और पॉलिटिकल नियुक्तियों को लेकर वे विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. जिससे AICC को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. इसके साथ ही अजय माकन ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है.