नागौर. राजस्थान में नागौर जिले के लाडनूं तहसील का एक युवक अपने जुगाड़ को लेकर इन दिनों चर्चाओं में है. इस युवक ने आठ लोगों के एक साथ बैठने के लिए साइकिल बनाई है. खास बात है कि यह साइकिल बिजली से चलती है. मतलब इसे बाकी के ई-व्हीकल की तरह ही चार्ज किया जा सकता है. लाडनूं के ग्रामीण इलाके से आने वाले मुकेश जाट का यह जुगाड़ अब जहां से भी गुजरता है, तो लोग कहते हैं कि कमाल कर दिया.
मुकेश के इस जुगाड़ की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. संदीप प्रजापति नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब मुकेश के साथ साइकिल का वीडियो शेयर किया गया, तो बड़ी संख्या में लोगों ने इसे पसंद किया. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले, साथ ही दिलचस्प कमेंट भी पोस्ट किए गए.
10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर का सफर : मल्टी राइडर साइकिल को बनाने वाले बालदू गांव के रहने वाले मुकेश जाट के मुताबिक इसके निर्माण पर तकरीबन 60 हजार रुपये की लागत आई थी. इस साइकिल के साथ शेयर किए गए वीडियो में एक युवक 7 अन्य के साथ सवारी करते हुए देखा जा सकता है. इसमें आम साइकिलों की तरह महज दो पहिए हैं, जिसका निचला हिस्सा बाइक की तरह नजर आता है, तो हैंडल देखने पर यह साइकिल जैसा ही दिखता है.