दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान शिव ने जैसे विष पिया था, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी विष पी रहे हैं : सीपी जोशी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार किया है. सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी भगवान शिव की तरह विष पीने का काम कर रहे हैं.

CP Joshi Target Mallikarjun Kharge
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

By

Published : Apr 28, 2023, 8:18 PM IST

सीपी जोशी ने पीएम मोदी की तुलना 'भगवान शिव' से की...

उदयपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए 'जहरीला' बताया था. खड़गे के इस बयान पर भाजपा हमलावर बनी हुई है. इस बीच राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना 'भगवान शिव' से कर दी.

उदयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश महासभा में बोलते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी पर जहरीली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान शिव ने विष पिया था, उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विष पीने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस देश को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें लग गया है कि इनकी जमीन खिसक चुकी है, उस बौखलाहट में इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सीपी जोशी ने कहा कि मोदी के साथ देश के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद जुड़ा है.

जनाक्रोश सभा के दौरान सीपी जोशी

पढे़ं :मुख्यमंत्री के सर्वे पर बीजेपी का कटाक्ष, सीपी जोशी बोले- अशोक गहलोत का मन जनता है कि किसकी सरकार बन रही है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश में विकास का काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के पार्टी के नेता जहर उगलने का काम कर रहे हैं. राजस्थान की जनता इनके नेताओं के बयानों को भलीभांति समझ रही है और देख रही है. आने वाले चुनाव में इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राज्य की गहलोत सरकार पर सीपी जोशी ने हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने तुष्टीकरण का काम किया है. जनाक्रोश सभा के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता उदयपुर के टाउन हॉल से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां विरोध-प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

जनाक्रोश सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details