उदयपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए 'जहरीला' बताया था. खड़गे के इस बयान पर भाजपा हमलावर बनी हुई है. इस बीच राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना 'भगवान शिव' से कर दी.
उदयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश महासभा में बोलते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी पर जहरीली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान शिव ने विष पिया था, उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विष पीने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस देश को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें लग गया है कि इनकी जमीन खिसक चुकी है, उस बौखलाहट में इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सीपी जोशी ने कहा कि मोदी के साथ देश के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद जुड़ा है.