दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हवामहल से भाजपा विधायक ने बच्चे पैदा करने पर दिया यह बयान, अब हो रही है चर्चा - mukund acharya on family planing

भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हम दो बच्चे की बात करते हैं, लेकिन अगर चार हो भी गए तो कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि सबका भाग्य परमात्मा लिखता है.

Rajasthan BJP MLA Balmukund
Rajasthan BJP MLA Balmukund

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 9:48 AM IST

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर.राजधानी में बंध की घाटी स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में वरिष्ठ नागरिकजन, प्रतिभाशाली विद्यार्थी व रक्तदाताओं के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हम दो बच्चों की बात करते हैं, लेकिन अगर चार हो भी गए तो कोई चिंता की बात नहीं है. सबका भाग्य ऊपर बैठे परमात्मा लिखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम लोग हम दो हमारे दो के चक्कर में पड़े हैं और कुछ लोग चार बेगम 36 बच्चों में पड़े हैं. मौजूदा आलम यह है कि लोगों के पास बच्चे एक और मकान 4 हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन मकानों में कौन रहेगा?

परमात्मा ने सबका भाग्य लिखा :आगे उन्होंने कहा कि कौन फौज में जाएगा, कौन पुलिस में जाएगा, कौन देश की रक्षा करेगा और कौन व्यापार संभालेगा. इसकी भी हमें चिंता करनी चाहिए और पुरानी रटी रटाई परंपराओं को दरकिनार कर जनसंख्या वृद्धि की ओर अग्रसर होना चाहिए. स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पुलिस-फौज में हमारा आदमी नहीं जाएगा तो सुरक्षा कौन करेगा. इसलिए स्थिति को समझिए और हम दो हमारे दो के चक्कर में मत पड़िए, सबका भाग्य परमात्मा ने लिखा है. हम दो हमारे चार हो तो कोई चिंता नहीं. ऊपर वाला सबकी व्यवस्था करेगा. परमात्मा ने सबका भाग्य लिखा है.

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया

इसे भी पढ़ें : गले में मटकी और सिर पर चप्पल, अनोखा प्रदर्शन कर रहे शख्स को विधायक बालमुकुंद ने कैसे किया 'हैंडल', देखें VIDEO

इसे भी पढ़ें : शांति धारीवाल पर भड़के बालमुकुंद आचार्य, कहा- बूढ़े आदमी की मारी गई मति

"माफिया और अवैध काम करने वाले बनवा लें अपना टिकट" :स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यूपी में बाबा ने अमन-चैन कायम की है. अब वही हम राजस्थान में भी चाहते हैं. कोई भी माफिया और अवैध काम करने वाला यहां आश्रय न लें. वो जहां से आया है, वहीं लौट जाए. माफिया अपना टिकट बनवा लें. आगे उन्होंने कहा कि दसों दिशाओं से राजस्थान की रक्षा करने के लिए व 36 कौम के विकास उद्देश्य से चार अध्यात्म गुरु विधानसभा पहुंचे हैं. माता-बहनें, पुजारी और पूरे प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए जो काम होने चाहिए, वो सब किए जाएंगे. पहले कुशासन में जो काम नहीं हो पाए, अब सुशासन में होंगे. सुशासन राम राज्य के साथ 36 कौम के काम होंगे.

सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान समारोह आयोजित: जयपुर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में वरिष्ठ नागरिक, प्रतिभाशाली विद्यार्थी और रक्त दाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मीणा ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया है. बुजुर्गों के सम्मान से नई पीढ़ी में भी जागरूकता आती है. सम्मान समारोह के माध्यम से संदेश दिया गया है कि सभी बच्चे बुजुर्गों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया .

Last Updated : Dec 25, 2023, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details