उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बदमाश और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में एक एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है. पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीन लिए.
आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस गुरुवार शाम को उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित आपराधियों को पकड़ने गई थी. अपराधियों के क्षेत्र के पहाड़ की मगरी पर बने घरों में आने की सूचना मिलने पर SHO मांडवा और पुलिसकर्मी दबिश देने पहुंचे. दबिश के दौरान अपराधियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पथराव किया, जिससे भगदड़ मच गई. इस बीच आरोपियों ने चाकू, लाठी से हमला करने के साथ ही फायरिंग भी की है. आरोपियों के हमले में एक एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के घायल होने पर आरोपियों ने एक एसएलआर राइफ़ल और एक पिस्टल छीन ली. दोनों हथियार मिसिंग हैं.
पढ़ें :Miscreants Attack on Police:आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी