अलवर.मेवात के रामगढ़ क्षेत्र में गुरुवार रात को बवाल (Ruckus in Alwar) मच गया. सिख समाज के पूर्व ग्रंथी को बदमाशों ने रोका व उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके केश काट दिए. हमलावर उनकी गर्दन काटने की फिराक में थे, लेकिन वो सिख समाज से थे. ऐसे में बदमाशों ने मौके पर ही अपने साथियों को फोन किया. पूरी जानकारी दी, जिसके बाद केवल केश काटने के आदेश मिले. उसके बाद बदमाशों ने ग्रंथी के केश काटे और उनके साथ मारपीट की. गुरुबख्श का रामगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह है पूरा मामला : अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के अलावड़ा गांव में मिलकपुर के रहने वाले सिख समाज के पूर्व ग्रंथी (Hair Cut by Miscreants in Alwar) गुरुबख्श सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने मुझे हाथ देकर रोका. मैं मिलकपुर गांव से दवाई लेकर आ रहा था. बदमाशों ने कहा कि उनके गांव का युवक एक लड़की को भगा ले गया है, वो रास्ते में पड़ा हुआ है. उसको उठाकर ले जाओ. जैसे ही मैं उनके साथ जाने लगा, कुछ और युवक आ गए और उन्होंने मुझे पकड़ लिया.
गुरुबख्श ने कहा कि हमलावर मेरी गर्दन काटने के लिए आए थे, लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि मैं सिख समाज का पुजारी हूं, इस पर उन्होंने जुम्मा नाम के व्यक्ति को फोन किया और पूरी जानकारी दी. इसके बाद बदमाशों ने मारपीट की और गर्दन काटने की बजाय केवल केश काटकर फरार हो गए. शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.