दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Jaisalmer Jail: सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर - 4 कैदी झुलसे 2 की हालत गंभीर

राजस्थान के जैसलमेर के जिला कारागृह में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें जेल में बंद चार कैदी आग से बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद जेल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

Rajasthan Jaisalmer Jail
सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग

By

Published : Jun 20, 2023, 6:23 PM IST

सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे

जैसलमेर. जिला कारागृह में मंगवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें जेल में बंद चार कैदी आग से झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसकी सूचना फैलते ही जेल में अफरा-तफरी मच गई थी. मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर जेल में खाना बनाते समय गैस के सिलेंडर में लीकेज होने से अचनाक आग फैल गई थी. जिसके चलते खाना बना रहे 4 कैदी उसकी चपेट में आ गए.

गंभीर जख्मी 2 कैदियों को जोधपुर रेफर किया गयाः इसकी घटना की सूचना तत्काल जेल अधिकारियों को दी गई. बावजूद इसके जेल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. अधिकारियों ने चारों कैदियों को तुरंत जवाहिर अस्पताल भिजवाया. जहां 2 कैदियों की गंभीर हालत होने पर दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं 2 अन्य का जवाहिर हॉस्पिटल में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और डिप्टी प्रियंका कुमावत मौके पर पहुंची. जेल प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि सिलेंडर में लीकेज कैसे हुआ.

ये भी पढ़ेंःजयपुर की खुली जेल से भागा एक कैदी, अच्छा आचरण देखकर खुली जेल में कैदी को किया था शिफ्ट

अचानक फैल गई थी आगःजवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे थाना कोतवाली के मोहम्मद हनीफ ने बताया कि दोपहर का खाना बनाते समय गैस के सिलेंडर की रबड़ की नली ने आग पकड़ ली थी. रबड़ की नली में आग लगते ही अचानक से यह आग फैल गई और पास ही में खाना बना रहे चार कैदी भगाराम, तेजाराम, मुकेश और महेंद्र इसकी चपेट में आ गए. जेल प्रशासन और बाकी कैदियों ने तुरंत गैस सिलेंडर की नोजल को बंद किया और चारों कैदियों को तुरंत गाड़ी में लेकर जवाहिर हॉस्पिटल भागे. जहां इलाज के बाद दो कैदियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details