दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बकरी चोरी के आरोप में दलित की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो - राजस्थान में दलित युवक की पिटाई

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दलित युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पेड़ से बांध कर पीटा है. दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

rajasthan
राजस्थान

By

Published : Jul 10, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:26 PM IST

जयपुर:राजस्थान के भीलवाड़ाजिले के मोहनपुरा गांव में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दलित युवक को बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर रखा और उसकी डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है.

राजस्थान

इसे भी पढ़ें,जयपुर: दबंगों ने की मारपीट, युवक ने थाने में लगाई गुहार

जानकारी के मुताबिक, दलित युवक को 10 दिन पहले ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा था और गांव के चौपाल पर पेड़ से लटका दिया. वायरल वीडियो में दो व्यक्ति युवक को डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित मोहनपुरा गांव का है. पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्‍द्र सिंह ने बताया कि पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई के वीडियो की पुष्टि हो गई है. वीडियो मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का है.

पीड़ित ने किया चोरी के आरोपों से इनकार

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले आरोपी युवक मोहनपुरा गांव के हैं. जिनकी पहचान बाबूलाल तेली और बरदीचन्‍द बारहेठ के रूप में हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वायरल वीडियो में पीड़ित बार-बार बकरी चोरी के आरोपों से इनकार कर रहा है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details