बहरोड़ (अलवर).राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ के कांकर दोपा गांव के पास अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे 29 बांग्लादेशियों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार (Bangladeshi arrested in Behror) किया है. ये सभी पिछले कई सालों से यहां पर किराए पर रह कर कचरे का काम करते थे. थाना प्रभारी सुनील लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली की बहरोड़ के कांकर दोपा गांव के पास रोहिंग्या बांग्लादेशियों के होने की संभावना है.
सूचन मिलने पर जांच की गई तो कांकर दोपा गांव के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि ये सभी बांग्लादेशी हैं. साथ ही इनका बांग्लादेश आना-जाना रहता है. जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले एक परिवार बांग्लादेश से यहां आया था और उसके बाद उसने अन्य लोगों को भी यहां बुला लिया. वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग फरार भी हो गए, जिनकी तलाश जारी है.