दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के जोधपुर के दो भाइयों ने भांग से बनाया कपड़ा! गर्मी में ठंडा और सर्दी में रखता है गर्म - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के जोधपुर जिले के दो भाइयों ने भांग के पेड़ से बने कपड़े लॉन्च किए हैं. उनका दावा है कि यह कपड़ा पूरी तरह से ऑर्गेनिक, केमिकल रहित और एंटी बैक्टीरियल होता है, जिसकी सॉफ्टनेस हर धुलाई से बढ़ती है. पढ़िए इस कपड़े की खासियत...

clothes made from hemp
clothes made from hemp

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 6:49 PM IST

दो भाइयों ने भांग से बनाया कपड़ा!

जोधपुर. भांग का नाम सुनते ही पहला ख्याल नशे का आता है, लेकिन अगर कहा जाए कि भांग से कपड़े भी बनते हैं, तो अचरज की बात लगती है. राजस्थान के जोधपुर जिले में दो भाइयों ने बतौर स्टार्टअप भांग के पेड़ से बने कपड़े लॉन्च किए हैं. यह शुरुआत करने वाले राहुल सुथार और सुनील सुथार ने बताया कि भांग के पौधे के तने से निकलने वाले रेशे से बने धागे से यह कपड़ा बनता है. इसका निर्माण उत्तराखंड में होता है. सुनील का दावा है कि यह कपड़ा पूरी तरह से ऑर्गेनिक, केमिकल रहित और एंटी बैक्टीरियल होता है. हर धुलाई से इसकी सॉफ्टनेस बढ़ती है. ये कपड़ा 800 रुपए मीटर बिकता है. जोधपुर में चल रहे पोलो सीजन में हेमरिक्स के नाम से लॉन्च किया गया कपड़ा ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

इसके टॉवल, चटाई भी बनाए जाते है
राहुल सुथार और सुनील सुथार ने शुरू किया स्टार्टअप

कम पानी से तैयार होता है कपड़ा :आमतौर पर बनने वाले कॉटन और अन्य कपड़े को तैयार करने में बहुत मात्रा में पानी लगता है. सुनील ने बताया कि कॉटन की खेती से लेकर उसके कपड़े से शर्ट बनने में 2600 लीटर पानी लगता है. भांग की खेती में पानी भी कम लगता है और इससे धागे से बने कपड़े की प्रोसेसिंग में अन्य कपड़ों के मुकाबले दस फ़ीसदी ही पानी खर्च होता है.

कपड़े की खासयित

पढ़ें. हिमाचल में भांग से बना विश्व का पहला सेनेटरी पैड, Hemp से बने उत्पादों को देख हो जाएंगे हैरान!

उत्तराखंड ने वैध खेती की अनुमति :उत्तराखंड राज्य में भांग की खेती करने के लिए सरकारी अनुमति दी गई है. ऐसे में वहां पर इसकी फसल भी बहुतायत होती है. भांग के पेड़ के तने से निकलने वाले रेशे से धागा बनता है, जिसे बाद में प्रक्रिया कर कपड़ा बना दिया जाता है. उत्तराखंड में कई संस्थाएं इस पर काम कर रही हैं, जो ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ती हैं.

ये हैं भांग के पौधे से बने कपड़े

मौसम के अनुरूप रहता है कपड़ा :भांग का यह कपड़ा मौसम के अनुरूप रहता है. गर्मी में यह ठंडा और सर्दी में गर्म अहसास करवाता है. यही वजह है कि चीन की सेना में भी इस कपड़े का प्रयोग होता है. भारत में इसका चलन अब शुरू हो रहा है. कलरफुल फैब्रिक्स के अलावा इसके टॉवल, चटाई भी बनाए जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details