जोधपुर.राजस्थान सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज के माध्यम से निशुल्क यात्रा करवाती है. वहीं, जोधपुर के धनराज हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन अपनी दिवंगत बहन की याद में महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. उन्होंने बताया कि यह क्रम 7 साल से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. बुधवार को भी धनराज अपने ऑटो पर निशुल्क ऑटो सेवा का बैनर लगाकर निकले. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी सूचना दी, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई भी महिला संपर्क कर उनकी सेवा ले सके.
बहन की याद में शुरू की सेवा: धनराज दाधीच ने बताया कि उनकी इकलौती बहन बेबी का 22 साल पहले देहांत हो गया था. वह परिवार की इकलौती बेटी थी. हर वर्ष इस दिन उसकी ज्यादा कमी महसूस होती है, इसलिए श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के लिए वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. 7 साल पहले ऑटो लिया और तब से ये क्रम जारी है. आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 7 बजे से ही फोन आना शुरू हो गए थे.