बीकानेर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन बीकानेर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम को बीकानेर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग मोदी को देखने के लिए सड़क के किनारे और घरों की छतों पर नजर आए.
बीकानेर में निकाले गए इस रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. रोड शो बीकानेर के प्रसिद्ध जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक हुआ. बता दें कि बीकानेर पूर्व से बीजेपी ने बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य एवं वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीकानेर पश्चिम से बीजेपी ने जेठानंद व्यास को टिकट दिया है.
पढ़ें:पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा
बीकानेर में PM का रोड शो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जूनागढ़ पहुंचने के बाद गाड़ी में सवार हुए और इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उनके साथ रहे. जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक प्रधानमंत्री का रोड शो करीब एक घंटे में पहुंचा. रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री बीकानेर में स्वागत सत्कार से बहुत खुश हुए और उन्होंने बीकानेर की जनता को धन्यवाद भी दिया है.
कल जयपुर में मोदी का रोड शो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे. मोदी का ये रोड शो सीधे तौर पर चार विधानसभा सीटों पर असर डालेगा. ख़ास कर हवामहल, किशनपोल, सिविल लाइंस और आदर्श नगर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में ये रोड शो किया जाएगा.