जयपुर.राजस्थानी धुनों पर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली डांसर और बिग बॉस फेम गौरी नागौरी अब राजनीती की राह पर निकल पड़ी हैं. उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. राजधानी जयपुर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता रहे वेदप्रकाश शर्मा और मनोज लवाना ने भी आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की है. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि कई बड़े नाम संपर्क में हैं.
गौरी नागौरी बोलीं, आप पार्टी से हुई प्रभावितः इस मौके पर गौरी नागौरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में जनता को सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिया है. वे उससे प्रभावित हुई हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी यह जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है. उनका समाधान हो और यह काम आज के हालात में आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. यह पार्टी जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी है और लोगों की तकलीफ समझती है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान में बदलाव देखने को मिलेगा.