दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP CM Face : राजस्थान में कौन मारेगा बाजी ? आज खत्म होगा सस्पेंस, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

Rajasthan New CM, राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में कौन बाजी मारेगी, इस पर से सस्पेंस आज शाम को खत्म होगा. जयपुर भाजपा कार्यालय पर शाम 4 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू होगी. पर्यवेक्षक 11:55 पर जयपुर पहुंचेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शाम 5.30 बजे तक सीएम का नाम सबके सामने होगा.

Chief Minister in Rajasthan
Chief Minister in Rajasthan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 11:17 AM IST

जयपुर. राजस्थान सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. कमल के निशान और पीएम मोदी के चेहरे पर इस जीत के बाद जहां एक ओर बीजेपी में जश्न का माहौल है तो दूसरी ओर कार्यकर्ता, नेता और जनता के बीच एक सवाल भी है. सवाल ये कि आखिर अब राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हौगा ? सत्ता की चाबी किसे मिलेगी ? राजस्थान में कौन मारेगा बाजी ? लेकिन अब 10 दिन के सस्पेंस के बाद सीएम चेहरे से पर्दा उठने जा रहा है. मंगलवार शाम को 4 बजे पार्टी मुख्यालय पर होने वाली विधायक दल की बैठक तस्वीर साफ हो जाएगी.

गहमागहमी के बीच सभी तैयारियां पूरी : राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस सवाल के बीच बीजेपी में पहली बार इतनी गहमागहमी देखी जा रही है, क्योंकि अब से पहले तक पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रख कर चुनाव लड़ती रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखवात के समय रहा हो या वसुंधरा राजे का, लेकिन इस बार पार्टी ने रणनीति में बदलाव किया और कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. लिहाजा मुख्यमंत्री कौन होगा वो फैसला भी केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व के हाथों में है.

पढ़ें :राजस्थान के सीएम का आज होगा एलान! विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे

पढ़ें :छत्तीसगढ़ से ST, मध्यप्रदेश में OBC अब राजस्थान में सामान्य वर्ग का होगा मुख्यमंत्री !

हालांकि, पार्टी का दावा है कि उनका अपना आंतरिक लोकतंत्र है. उस लोकतंत्र के अनुसार फैसले लिए जाते हैं. मुख्यमंत्री के फैसले के लिए आज पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली से नियुक्त पर्यवेक्षक जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शामिल रहेंगे. मंगलवार शाम 4 बजे के बाद सीएम चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये रहेगा दिन भर का कार्यक्रम : बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10:30 बजे अपने आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लि रवाना होंगे. सुबह 11 बजे चार्टर विमान से जयपुर के लिए रवाना, 11:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह दोपहर 12:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट से होटल ललित पहुंचेंगे, दोपहर 3:45 से होटल ललित से रवाना होंगे. उसके बाद 3:55 बजे सरदार पटेल मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और शाम 4 बजे बीजेपी कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे.

इस दौरान पर्यवेक्षक सरोज पांडे और विनोद तावड़े भी साथ मौजूद रहेंगे. सभी विधायकों से वन टू वन संवाद होगा. इसके बाद शाम करीब 5:30 बजे विधायक दल की बैठक में नेता के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा और मुख्यमंत्री का नाम सबके सामने होगा. इसके बाद राजनाथ सिंह सहयोगियों के साथ शाम 6:30 बजे बीजेपी कार्यालय से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 7 बजे चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस बीच मे दोपहर 01:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा जो 3:50 तक चलेगा. बैठक में सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, इस विधायक दल की बैठक में किसी भी निर्दलीय विधायक को शामिल होने के लिए नहीं कहा गया है.

Last Updated : Dec 12, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details