दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और भवानी सिंह कालवी भाजपा में शामिल, देर शाम आ सकती है फाइनल लिस्ट

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है. वहीं सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर शाम टिकटों की फाइनल लिस्ट आ सकती है. इसी बीच राजस्थान के दो बड़े नेताओं में कल्याण सिंह कालवी के पोते भवानी सिंह कालवी और विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. दोनों को राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और अर्जुन मेघवाल ने ज्वाइन कराई. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...(Vishwajeet Singh Mewar, Elections 2023, Rajasthan Election, bhavani singh kalvi)

Rajasthan Assembly Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 3:13 PM IST

नई दिल्ली :विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सभी पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी बीच मंगलवार कोमंगलवार को पोलो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी सिंह कालवी और मेवाड़ राजघराने के महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बीजेपी मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और अर्जुन मेघवाल ने सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर भवानी सिंह कालवी ने कहा टीम की तरह भाजपा जो भी बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मिलकर काम करेंगे और गेम जीतने को कोशिश करेंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर शाम टिकटों की फाइनल लिस्ट आ सकती है.

उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के कारण टीम की भावना और टीम लीडर के लिए सम्मान ये हमेशा से उनके अनुशासन में रहा है. वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ आज मैं भाजपा से जुड़ा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा भेद भाव और उलझनों से दूर सर्व समाज के लिए भलाई का काम कर रही है और देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में आज विश्व की नंबर वन पार्टी का हिस्सा बनकर वो भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.

इस मौके पर राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कहा कि भाजपा राजस्थान में आने वाली है और वर्तमान सरकार जाने वाली है. ऐसे में भाजपा की सरकार आने वाले दिनों में राजस्थान को एक साफ सुथरी सरकार देने के लिए कटिबद्ध है. वहीं राजस्थान को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में राजस्थान में कई सांसदों को भी चुनाव लड़ाया जा रहा है और पार्टी ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. दूसरी तरफ राज्य में पार्टी अलग-थलग धड़े को भी एक कर आगे बढ़ रही है ताकि भीतर की लड़ाई का खमियाजा चुनाव में भुगतना ना पड़े. ऐसे में पार्टी के आलाकमान खुद पार्टी के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. इतना ही नहीं पार्टी में इन दो नेताओं की ज्वाइनिंग के बाद भी कुछ और संभावित नाम भी हैं जो आगे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस मौके पर राजस्थान की सांसद दिया कुमारी भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें - Rajasthan: भाजपा की दूसरी सूची जल्द होगी जारी! जेपी नड्डा ने टटोली नब्ज, डैमेज कंट्रोल की कवायद का दिखा असर

Last Updated : Oct 17, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details