नई दिल्ली :विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सभी पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी बीच मंगलवार कोमंगलवार को पोलो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी सिंह कालवी और मेवाड़ राजघराने के महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बीजेपी मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और अर्जुन मेघवाल ने सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर भवानी सिंह कालवी ने कहा टीम की तरह भाजपा जो भी बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मिलकर काम करेंगे और गेम जीतने को कोशिश करेंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर शाम टिकटों की फाइनल लिस्ट आ सकती है.
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के कारण टीम की भावना और टीम लीडर के लिए सम्मान ये हमेशा से उनके अनुशासन में रहा है. वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ आज मैं भाजपा से जुड़ा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा भेद भाव और उलझनों से दूर सर्व समाज के लिए भलाई का काम कर रही है और देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में आज विश्व की नंबर वन पार्टी का हिस्सा बनकर वो भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.