जैसलमेर में राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर आरोप जैसलमेर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही डीएमके की सनातन पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए.
डीएमके की सनातन पर टिप्पणी पर सवाल :रामदेवरा में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए. रक्षा मंत्री ने कहा कि डीएमके ने सनातन धर्म पर हमला किया है और कांग्रेस इस पर चुप है. मैं सीएम गहलोत से पूछना चाहता हूं उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा? सोनिया गांधी, राहुल गांधी या खड़गे कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? वे स्पष्ट क्यों नहीं करते कि वे सनातन धर्म के बारे में क्या सोचते हैं?
पढे़ं. Rajasthan: डूंगरपुर में अमित शाह बोले- देश को घमंडिया एलाइंज से मुक्ति की जरूरत है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंको
'राहुल यान' 20 साल से लॉन्च हो नहीं हो पाया : राजनाथ सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को प्रार्थनाओं तक सीमित करके नहीं देखा जा सकता. सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता है और यह पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. डीएमके नेता से पूछा जाना चाहिए कि क्या उनके पास अपने बयान के बारे में कोई स्पष्टीकरण है? भारत गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा देश माफ नहीं करेगा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा कि जिस देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉन्चिंग और लैंडिंग हो रही है, वहां कांग्रेस का 'राहुल यान' पिछले 20 साल से लॉन्च हो नहीं हो पा रहा है.
वसुंधरा राजे ने गिनाई अपनी उपलब्धियां :जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने दो कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस राज पर सवाल खड़े किए और गहलोत सरकार को जमकर घेरा. वसुंधरा राजे ने कहा कि 2003 के मुकाबले 2013 में उन्हें मारवाड़ से भरपूर समर्थन मिला था. इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ मारवाड़ भाजपा के साथ खड़ा होगा. राजे ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है. आज राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, यहां हर रोज करीब 7 हत्याएं और 20 दुष्कर्म हो रहे हैं.
पढ़ें. BJP Parivartan Yatra 2023 : तीन दिन श्रीगंगानगर में रहेगी परिवर्तन यात्रा, सतीश पूनिया सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल
जैसलमेर दिल के करीब : परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने आए राजनाथ सिंह ने रुणिचा में लोक देवता रामदेव जी की समाधि पर पूजा-अर्चना की और फिर एक जनसभा को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसलमेर का यह इलाका मेरे दिल में विशेष स्थान रखता हैं. यह पूरा क्षेत्र केवल मरू भूमि नहीं है, बल्कि यह वीर भूमि और तपोभूमि होने के साथ-साथ भारत की अणु भूमि भी है. यहीं पास में स्थित पोकरण की धरती, एक नहीं पांच-पांच परमाणु परीक्षणों की साक्षी है. इस जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेति प्रमुख नेता मौजूद रहे.