जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के बीच अब तीसरे मोर्चे के रूप में ऊभर कर आए राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जहां बसपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, तो वहीं इस कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी हाथ खोल दिए. पार्टी ने अपने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.
दरअसल, शुक्रवार मध्यरात्रि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सासंद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है. हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.
पढ़ें :BSP Third List In Rajasthan : बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
इनको मिला टिकट :पहली सूची में खींवसर से पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नाम है, वहीं, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम वडाला, कोलायत से रेवतराम पवार, सहाड़ा से बद्री लाल जाट, बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मुंड, सांगानेर से महेश सैनी, जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय त्रिवेदी का नाम है.
पढ़ें :Rajasthan : RLP और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, हनुमान बेनीवाल और चन्द्रशेखर ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
आजाद समाज पार्टी ने भी जारी की सूची : आरएलपी ने अपनी पहली सूची में 10 नामों की घोषणा की है, जबकि पार्टी ने दो दिन पहले ही आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन करते हुए 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. अब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन के बाद अपनी 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.