जयपुर.राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अब तक बिना किसी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं, स्थानीय राजनीतिक दलों ने बाहरी राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतारने का ऐलान किया है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन की घोषणा की है.
पहली लिस्ट जल्द :विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलपी का आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हम राजस्थान की तमाम सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे. युवा और किसान को बदलाव की उम्मीद है और उस बदलाव को ये गठबंधन गति देगा. राजस्थान की जंग मिलकर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही 12 से ज्यादा नामों का ऐलान किया जाएगा.