दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : RLP और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, हनुमान बेनीवाल और चन्द्रशेखर ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का गठबंधन हुआ है. गुरुवार को जयपुर में जालूपुरा स्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आरएलपी सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर रावण ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन
आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 6:47 AM IST

जयपुर.राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अब तक बिना किसी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं, स्थानीय राजनीतिक दलों ने बाहरी राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतारने का ऐलान किया है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन की घोषणा की है.

पहली लिस्ट जल्द :विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलपी का आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हम राजस्थान की तमाम सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे. युवा और किसान को बदलाव की उम्मीद है और उस बदलाव को ये गठबंधन गति देगा. राजस्थान की जंग मिलकर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही 12 से ज्यादा नामों का ऐलान किया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी ठोकी ताल,12 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

29 अक्टूबर को जयपुर में बड़ी रैली :आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछली बार 80 लाख लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आवाम क्या सोच रही है? 29 अक्टूबर को जयपुर में बड़ी रैली होगी, जिसमें परिवर्तन की आवाज को बुलंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 200 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details