झुंझुनू.राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में उतरी कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए पार्टी ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है. पांच दिन पहले दौसा के सिकराय में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी बुधवार को झुंझुनू पहुंचीं. अरडावता में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए एक विजन होना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई विजन नहीं है. इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं. वहीं, सभा के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है. साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर साल दो किस्तों में 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है.
पीएम मोदी मित्र के लिए काम कर रहेःकद्दावर जाट नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान प्रियंका ने किसान आंदोलन, ईआरसीपी, बेरोजगारी, अग्निवीर स्कीम समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोजगार बड़े-बड़े पीएसयू से बनते थे, ये सभी बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं है, ये सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है. देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं, लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है. पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं.
ईआरसीपी, अग्निवीर स्कीम को लेकर साधा निशानाःप्रियंका गांधी ने झुंझुनू की सभा में भी ईआरसीपी और अग्निवीर स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईआरसीपी को लेकर कहा कि ये स्कीम 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है, लेकिन इस पर मोदी सरकार ने केवल वादा खिलाफी की है. वहीं, अग्निवीर स्कीम को लेकर कहा कि सरकार 4 साल के लिए सेना में भर्ती को लेकर अग्निवीर स्कीम लेकर आई है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान के गांव-गांव में युवाओं में सेना में भर्ती के लिए उम्मीद रहती है. इन युवाओं को सेना में भर्ती की उम्मीदों के बदले चार साल की स्कीम मिली है. चार साल बाद घर वापस आ जाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि आजकल जो नौजवान मिलते हैं वे कहते हैं कि हम भर्ती नहीं होना चाहते हैं.