राजस्थान के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के तारीखों में बदलाव किया है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अब 25 नवंबर को मतदान होगा. साथ ही मतगणना पूर्व में निर्धारित 3 दिसंबर को होगी. मतदान की तारीख में बदलाव के पीछे चुनाव की तारीख और देवउठनी एकादशी एक ही दिन पड़ना मुख्य कारण है.
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव का रिवाइज शेड्यूल जारी किया है. भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने रिवाइज शेड्यूल में बताया है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा. आयोग ने यह बदलाव देवउठनी एकादशी के पर्व को देखते हुए किया है, हालांकि बाकी सब चुनाव प्रक्रिया निर्धारित तारीख के अनुसार होगी.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Elections 2023 : पहली बार अनिवार्य सेवाओं में मीडियाकर्मी शामिल, इन्हें मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा
यह रहेगा अब चुनाव कार्यक्रमःभारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी रिवाइज शेड्यूल के मुताबिक चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी. साथ ही प्रत्याशियों की ओर से नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर निर्धारित है. वहीं, मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
पढ़ें. Rajasthan : कन्यादान और मतदान एक दिन, देवउठनी एकादशी के चलते कम होगी वोटिंग परसेंटेज!
मतदान तारीख में बदलाव की उठ रही थी मांगः बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से पिछले दिनों जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को मतदान का दिन तय किया गया था. इसी दिन देव उठनी एकादशी का पर्व भी है. देव उठनी एकादशी को शुभ कार्यों के लिए काफी खास दिन माना जाता है. इस दिन को अबूझ सावा मानने के कारण बड़ी संख्या में शादियां राजस्थान में होती हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब 20 हजार से ज्यादा शादियां इसी दिन होती हैं. यही कारण है कि चुनाव तारीख घोषित होने के साथ ही राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव की मांग उठने लगी थी. कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों की ओर से मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की जा रही थी. जनभावना को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया है. वहीं, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करना चाहता है . व्यापारियों की भावनाओं को देखते हुए मतदान की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर की गई है. उन्होंने अब आमजन से शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें.