बारां. राजस्थान विधानसभा चुनाव का शोर 23 नवंबर को थम जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियों के नेता धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाड़ौती के दौरे पर हैं. आज बारां जिले के अंता में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में दंगे के आरोप जेल की जगह सीएम आवास में रेड कार्पेट पर चलते हैं.
भाया रे भाया खूब खाया : उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुराइयों का सबसे बड़ा प्रतीक है. सबसे पहला है लाल डायरी, जिसकी सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जंसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे 'जादूगर जी' (अशोक गहलोत) के चेहरे की हवाइयां उड़ रही हैं. इसमें साफ लिखा है कि कांग्रस सरकार ने 5 साल में जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं पढ़ा था कि कांग्रेस के विधायक मंत्री के लिए कहते हैं कि 'भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव पूरा खाया'.
पढ़ें. PM मोदी का राजस्थान के CM पर तंज, कहा- जादूगर 'साहब', इस बार जादू आपकी काली कमाई को नहीं दबा सकता
त्योहार दंगों की भेंट चढ़ा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री हों या विधायक हों, सब बेलगाम हैं. इनसे जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लूटेरों, दंगाइयों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. कांग्रेस के समर्थन से प्रेदश में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हुए हैं. यहां आदमी का सरेआम गला काटा जा रहा और जश्न मानाया जा रहा है.झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ सबने देखा. तीज-त्योहार के लिए मशहूर राजस्थान में होली, रामनवमी जैसे त्योहार दंगों की भेंट चढ़ गए. उन्होंने कहा कि छबड़ा, गंगधार मेंक्या हुआ, कोई नहीं भूल सकता, लेकिन छबड़ा दंगा का आरोपी सीएम आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है.
दुष्कर्म के आरोपी का साथ देती है कांग्रेस : कांग्रेस के मंत्री बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वाले का साथ देते हैं. इसी कारण पिछले 5 सालों में रेप के मामलों में गंभीर वृद्धि हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत के करीबी मंत्री अपराधियों को संरक्षण देते हैं. जब सुरक्षा के लिए बेटियां सरकार को पुकार रहीं थीं, तब सरकार कहती है कि फर्जी आरोप मत लगाओ. कांग्रेस वालों को राजस्थान की बेटियों के आंसू देखने की फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. अभी दिवाली मनाया है. ये चुनाव भी दिवाली की तरह है, सबको मिलकर ऐसी साफाई करनी है कि किसी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए. भाजपा सरकार सत्ता में आएगी तो महिला सुरक्षा, महिला कल्याण, भाजपा की प्राथमिकता होगी.
पढ़ें. पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा
गैस सिलेंडर और महंगाई का किया जिक्र :उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों को धुंए से मुक्ति मिले, इसलिए भाजपा ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. रक्षा बंधन पर गैस सिलेंडर के दामों में राहत दी. कांगेस के झूठ का सिलेंडर और भी महंगा है. लूटेरी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने बिजली के बिल कम करने की बात की, वहीं दूसरी तरफ लोगों को रिकवरी के नोटिस भेज रही है. यही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा है. कांग्रेस की नीतियों के कारण बेरोजगारी हो या महंगाई, सबसे अधिक राजस्थान में है.
पेट्रोल-डीजल महंगे होने पर तंज :उन्होंने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया, लेकिन यहां सरकार ने टैक्स बढ़ा कर बेचा. राजस्थान के पड़ोसी राज्य एमपी, हरियाणा और गुजरात में भाजपा की सरकार है तो पेट्रोल-डीजल सस्ता है, लेकिन कांग्रेस राजस्थान में प्रति लीटर पर 12 रुपए ज्यादा वसूल रही है. उन्होंने कहा कि गांरटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा की सरकार बनती है तो पेट्रोल के दामों पर समीक्षा की जाएगी, जनहित में फैसला लिया जाएगा.
पढे़ं. शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं
पेपर लीक और गणपति प्लाजा मुद्दा उठाया :उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब की आंखों में भी कुछ बनने के सपने होते हैं, लेकिन कांग्रेस की पेपर लीक माफिया ने गरीब के उन सपनों को चकनाचूर कर दिया. माफिया ने एक-एक पेपर लाखों में बेचा. कर्मचारी के ट्रांसफर पोस्टिंग से भी कांग्रेस ने अपनी तिजोरियां भरीं हैं. जो काला धन इकट्ठा किया अब वो जयपुर में लॉकरों ने बाहर निकल रहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अब एक दूसरे से मिलते हैं तो कहते हैं कि छोड़ो चुनाव, बस देखो कि लॉकर का पता न चल जाए. अब उन्हें न राजस्थान की चिंता है, न चुनाव की चिंता है, बस लॉकर बचाना है. भाजपा की सरकार बनी तो एक-एक लॉकर खुलेगा और लॉकर वाले लॉक में होंगे. लॉकर से नोट, सोने की ईंटें निकल रही हैं. ये सोना आलू से बना नहीं है. अब यही सोना 'जादूगर जी' को सोने नहीं दे रहा है.
'बाबोसा' को किया याद :प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाड़ौती से दो मुख्यमंत्री राजस्थान को मिले हैं. यह भूमि पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की कर्मभूमि रही है. हम उनकी जनशताब्दी इस साल मना रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया रील का जिक्र करते हुए कहा कि आज राजस्थान का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि गहलोत जी 'कोनी मिले वोट जी'. पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर विशेष विमान से पहुंचे और इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अंता पहुंचे. यहां पर उन्होंने धानमंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 8 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में की गई थी. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.