दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में पीएम मोदी का मेगा चुनावी रोड शो, 4 किलोमीटर के सफर से 8 सीटों को साधने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में रोड शो किया. सांगानेरी गेट से शुरू हुए रोड शो में करीब चार किलोमीटर का सफर तय किया. पीएम मोदी ने इस रोड शो के जरिए, जयपुर शहर की आठ सीटों को साधने की कोशिश की. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ पीएम का अभिवादन करने पहुंची.

pm modi road show in jaipur, Rajasthan Latest News
जयपुर में पीएम मोदी का मेगा चुनावी रोड शो,.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 10:27 PM IST

जयपुर में पीएम मोदी का मेगा चुनावी रोड शो.

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में पीएम मोदी ने राजधानी जयपुर में मंगलवार को चार किमी लंबा रोड शो किया. रोड शो का सफर पीएम ने 1 घंटा 9 मिनट में तय किया. किसी पीएम का जयपुर में ये पहला रोड शो है. इस दौरान पीएम मोदी ने जयपुर शहर की सभी विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया. इनमें से ज्यादातर वो सीटें हैं जहां, बीजेपी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची. पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाते हुए जनता का अभिवादन किया.

सांगानेरी गेट से शुरू हुआ पीएम का रोड शो:पीएम मोदी करौली में जनसभा करने के बाद वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद पीएम ने सांगानेरी गेट पहुंचकर रोड शो शुरू किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और खड़ी भारी भीड़ ने पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया. बीजेपी ने पीएम के रोड के जरिए शहर की आठ सीटों तक संदेश देने की कोशिश की. भाजपा इन सीटों पर बदलाव की उम्मीद देख रही है. पीएम मोदी के साथ रथ पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्ट हो, वो आपका भला नहीं कर सकती

इन आठ सीटों पर पड़ेगा असर:मिशन राजस्थान में जुटे पीएम मोदी की नजर अब जयपुर शहर पर है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां सेंध लगाकर 8 में से 5 सीटों पर विजय हासिल की थी. हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विजयी हुई थी, जबकि मालवीय नगर, विद्याधर नगर और सांगानेर सीट भाजपा के खाते में आई थी. मोदी के रोड शो के जरिए भाजपा ने शहर की आठ सीटों पर नजरें जमाई हैं. भाजपा के नेता मान रहे हैं कि कांग्रेस के कुशासन से प्रदेश की जनता परेशान है, पीएम मोदी का आम जनता के बीच इस तरह से आना पार्टी को फायदा देगा और शहर की सभी आठ सीटों पर कमल खिलेगा.

4 अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों को किया कवर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रोड शो के जरिए 4 अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों को भी कवर किया. हवामहल, किशन पोल, सिविल लाइन और आदर्श नगर, इन चारों सीटों पर अल्पसंख्यक समाज का प्रभाव है. मोदी के रोड शो जरिए भाजपा इन सीटों पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है. किशनपोल विधानसभा सीट की बात की जाए तो ये प्रदेश की सबसे कम मतदाता वाली सीट है. इस पर भाजपा का कब्जा रहा है. यहां 1990 के बाद 7 बार विधानसभा चुनाव हुए. सात में से बीजेपी ने पांच बार जीत हासिल की. वर्ष 1998 में निर्दलीय प्रत्याशी नंदलाल और 2018 के चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की. इस सीट पर मुस्लिम वोटर के साथ साथ वैश्य वोटर भी बड़ी संख्या में हैं. यहां कांग्रेस ने अपने विधायक अमीन कागजी को ही फिर से प्रत्याशी बनाया है, लेकिन भाजपा ने यहां नए चेहरे पर दांव खेला है और चंद्रमोहन बटवाड़ा को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह हवामहल विधानसभा सीट पर वर्ष 1998 से एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की जीत होती आई है. 2018 में कांग्रेस के महेश जोशी ने बीजेपी के सुरेन्द्र पारीक को हराया था.

इसे भी पढ़ें- Special: राजस्थान में लोकतंत्र के पहले चुनाव की दिलचस्प कहानी, कई दिग्गज राजनेताओं को मिली थी हार

हवामहल विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इस सीट पर करीब 2 लाख 54 हजार मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 7 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं, लेकिन फिर भी यहां से हमेशा ब्राह्मण उम्मीदवार ही जीतता है. अब 2023 के चुनाव में बीजेपी ने हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य को मैदान में उतारा है जो यहां मंदिरो में तोड़फोड़ और पलायन जैसे मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते दिखे. वही उनके सामने कांग्रेस से आर.आर. तिवाड़ी मैदान में हैं. इसी तरह से आदर्श नगर विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2008 में परिसीमन के बाद आदर्श नगर सीट अस्तित्व में आई. 2008 और 2013 में बीजेपी के प्रत्याशी अशोक परनामी ने कांग्रेस उम्मीदवार माहिर आजाद को हराया, लेकिन उसके बाद 2018 में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक परनामी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान से हार गए. आदर्श नगर विधानसभा सीट भी मुस्लिम बाहुल्य के साथ वैश्य वोटर के लिए जानी जाती है. इसी सीट पर भी कांग्रेस ने विधायक रफीक खान को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा ने अशोक परनामी का टिकट काटकर रवि नैय्यर पर दांव खेला है. सिविल लाइन विधानसभा सीट पर भी एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस रही है. सिविल लाइन विधानसभा में 2 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटर हैं. इस सीट पर 50000 से अधिक मतदाता अन्य राज्यों के जैसे पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोग हैं. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 25 हजार से ज्यादा है.

मंदिर दर्शन के कार्यक्रम में हुआ बदलाव:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परकोटा में अपना रोड शो पूरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांगानेर गेट स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करके अपने रोड शो की शुरुआत करने का कार्यक्रम प्रस्ताविीत था, लेकिन पीएम मोदी हनुमान मंदिर में दर्शन करने नहीं गए. उन्होंने सांगानेर गेट से अपना रोड से शुरू किया. उसके बाद वापस सांगानेर गेट पर ही पीएम मोदी का रथ पहुंचा, वहां पर भी पीएम मंदिर के बाहर से ही सर झुका कर सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Nov 21, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details