जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस ने मंगलवार रात को प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट के बाद पार्टी अब तक 156 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने इससे पहले शाम करीब 7 बजे चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 56 प्रत्याशियों की घोषणा की थी.
कांग्रेस की ओर से दिल्ली में पिछले दो दिन से राजस्थान के प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन चल रहा था. मंगलवार को पार्टी स्तर पर हुई चर्चा के बाद शाम को 7 बजे चौथी लिस्ट जारी हुई. इसके करीब साढ़े तीन घंटे के बाद पार्टी ने 5वीं लिस्ट भी जारी कर दी, हालांकि ये लिस्ट महज 5 प्रत्याशियों को लेकर ही है. बता दें कि कांग्रेस ने अब तक जारी किए 5 लिस्ट में 156 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इसके बाद अब केवल 44 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है.