सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भरतपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे बुधवार को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि हम उनकी सद्बुद्धि की कामना करते हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र में I.N.D.I.A दल की सरकार बनेगी और ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा.
शेखावत की छोटी मानसिकता : अभय दुबे ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के 25 सांसद होने के बावजूद ईआरसीपी की राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए एक शब्द नहीं कहा. जोधपुर निवासी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए यहां तक कह दिया कि हमारी सरकार बनाइए, तो प्रोजेक्ट पूरा होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो भाजपा की अभी भी सरकार नहीं बन रही, लेकिन ये प्रोजेक्ट जरूर पूरा होगा.
पढ़ें. Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है
ERCP प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे :दुबे ने कहा कि गहलोत सरकार ने ईआरसीपी के लिए एक बार 9666 करोड़ रुपए पिछले बजट में दिए और 13,500 करोड़ इस बजट में रखे हैं. वर्ष 2024 में जब केंद्र में कांग्रेस और I.N.D.I.A दल की सरकार बनेगी, तो पहले दिन ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जाएगी. इस प्रोजेक्ट का सारा पैसा केंद्र के माध्यम से खर्च कर प्रोजेक्ट पूरा करेंगे. बीते दिनों तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म को दिए गए बयान को लेकर पहले तो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे सनातन धर्म की व्याख्या करते रहे, लेकिन बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि हम उनकी सद्बुद्धि की कामना करते हैं.
कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार : अभय दुबे ने आरोप लगाया कि राज्य के जीएसटी कंपनसेशन का हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार रोककर बैठी है. मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य है कि बने हुए कामों में अड़ंगा लगाना, पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर नए नाम थोपना और धर्म-जातिवाद और नफरत की राजनीति कर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना. G20 पर बेहिसाब पैसा बहाना, अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.