दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, कहा- उपराष्ट्रपति संवैधानिक संस्था, चुनाव के समय बार-बार राजस्थान के दौरों का कोई तुक नहीं - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मिशन 2030 के लिए सुझाव लिए. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बार-बार यहां आने का कोई तुक नहीं है.

Rajasthan assembly election 2023
Rajasthan assembly election 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 5:08 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आज भी उपराष्ट्रपति के एक दिन में पांच जगह के दौरे होते हैं, जिनका कोई तुक नहीं है.

उपराष्ट्रपति संवैधानिक संस्था है : उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति कभी राष्ट्रपति बन जाएं तो भी हम उनका स्वागत करेंगे. उनका घर है राजस्थान, लेकिन मैं चाहूंगा कि यह संवैधानिक संस्थाएं हैं. अब चुनाव आ गए हैं और उपराष्ट्रपति बार-बार यहां आएंगे तो लोग क्या समझेंगे? सीएम ने पुराना किस्सा दोहराया कि जब भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने थे तो उनकी पार्टी ने स्वागत नहीं किया था, बल्कि उन्होंने किया था.

ये भी पढ़ें. Narendra Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला आरक्षण और सनातन को मिटाने के लिए बनाया घमंडिया गठबंधन

प्रधानमंत्री मोदी मार्केटिंग के गुरु :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी दिए जाने वाले बयान पर भी तंज कसा. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 9 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं और अब तो वह गारंटी भी दे रहे हैं. मैं तो उनसे मांग करता हूं कि वह राजस्थान की जनता को सबसे पहले इस बात की गारंटी दें कि जो भी योजनाएं यहां चल रही हैं, उन्हें बंद नहीं करेंगे. चाहे वह ओपीएस हो, 100 यूनिट फ्री बिजली हो, अन्नपूर्णा किट हो या 500 रुपए में सिलेंडर देना हो, कांग्रेस सरकार के काल में चालू की गईं सभी योजनाएं चलती रहेंगी.

CM का 20 जिलों का दौरा : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार से अलग-अलग वर्गों के साथ चर्चा शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री का आज से दो चरणों में 20 जिलों का दौरा होगा, जिसकी शुरुआत उन्होंने स्वर्णकार, ज्योतिषियों और अन्य वर्गों से जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 को लेकर सुझाव लेने के साथ कर दी है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details