दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम गहलोत का बिरला पर बड़ा हमला, कहा- छुप छुप करके प्रचार कर रहे हैं, लोगों को बगीचे में बुलाकर भड़का रहे - सीएम गहलोत का स्पीकर ओम बिरला पर बड़ा हमला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर पड़ा हमला बोला है. गहलोत ने आरोप लगाया कि बिरला एमपी हैं और लोकसभा स्पीकर हैं. अभी घूम-घूम कर बगीचों में छुप छुप करके प्रचार कर रहे हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
सीएम गहलोत का स्पीकर ओम बिरला पर बड़ा हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:34 PM IST

सीएम गहलोत का स्पीकर ओम बिरला पर बड़ा हमला

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान गहलोत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर बड़ा हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि कोटा से ओम बिरला मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है, अभी लोकसभा स्पीकर हैं. अभी घूम-घूम कर बगीचों में छुप छुप करके प्रचार कर रहे हैं, लोगों से मिलकर बात कर रहे हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि "इतने बड़े पद पर बैठे हुए हैं, मैं कहता हूं कि आप क्यों राजनीति में पड़ते हो, जब खुद के चुनाव आएंगे, तब आप अपना बताना कि मैं बीजेपी का आदमी हूं. अभी तो लोकसभा के स्पीकर हो निष्पक्ष रहो, आप पार्कों में जा रहे हो, लोगों को भड़का रहे हो".

पढ़ें:अशोक गहलोत बोले- दम है तो मुद्दों पर बहस करें, पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह दुश्मनों जैसी बात कर रहे हैं

कोटा एयरपोर्ट को लेकर कही ये बातः सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में रिवरफ्रंट बना है. कई विकास कार्य हुए हैं. शहर की सूरत बदल गई. एयरपोर्ट बनाने के लिए हमने जमीन दे दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन को देखने गया था. हमने सब कुछ कर दिया, लेकिन आज भी कोटा में एयरपोर्ट नहीं बन पाया. यह बन जाता तो आप देखते कि कोटा राजस्थान में पीछे नहीं रहेगा.

सरकार को गिराने की काफी कोशिश हुईः सीएम गहलोत ने सभा में कहा कि "पहले 5 साल आशीर्वाद देकर आपने मुझे सीएम बनाया और इस बार फिर मुझे सीएम बनाया है. हमारी सरकार को गिराने की काफी कोशिश हुई, लेकिन हमने बचा ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कोई कमी इसमें नहीं छोड़ी". उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग करके गिरा देते हैं. इस दौरान मंच पर रंधावा, प्रत्याशी शांति धारीवाल, राखी गौतम, सत्येंद्र मीणा और राजेन्द्र सांखला सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details