भीलवाड़ा.अपने भीलवाड़ा दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से रुबरु हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से ही पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की बोलती बंद है. साथ ही इनकी बॉडी लैंग्वेज भी एकदम से बदल गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अब इंडिया और भारत को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है, ऐसे में पता नहीं मोदी सरकार के दिमाग में क्या चल रहा है.
दरअसल, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा से दावेदारी पेश कर रहे हेमेंद्र शर्मा के घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में खतरनाक खेल खेल रही है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
इंडिया गठबंधन को लेकर बोले गहलोत -सीएम गहलोत ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्र के ज्यादातर मंत्रियों की भाषा शैली एकदम से बदल गई है. गठबंधन बनाने मात्र से बोली व बॉडी लैंग्वेज में तब्दीली देखने को मिल रही है तो इनकी अंदरूनी घबराहट को आप भलीभांति समझ सकते हैं. वर्तमान में इंडिया और भारत के नए-नए विवाद पैदा किए जा रहे हैं. पार्लियामेंट का अधिवेशन बुलाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मौजूदा मोदी सरकार किसी सियासी पार्टी को पूछ तक नहीं रही है. इनका एजेंडा भी साफ नहीं हो पा रहा है, जो किसी खतरे की आहट है.