जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बसपा अब तक राजस्थान में 41 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 20 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
इसमें मुंडावर विधानसभा से पृथ्वीराज, गोगुंदा से दलपत गरासिया, झाडोल से निंबाराम भील, सलूंबर से कन्हैयालाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुंभलगढ़ से नारायण लाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुर से दिलीप मीणा, चौरासी से विजयपाल रोत, घाटोल से बाबूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्य लाल खाट, कुंभलगढ़ से हरेंद्र निमामा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी प्रकार मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाडनूं से नियाज मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम, धौद से कालूराम मेहरड़ा व तारानगर से छोटू राम को प्रत्याशी बनाया है.