दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan assembly Election 2023 : बसपा ने चुनाव मैदान में उतारे 10 और प्रत्याशी, बांदीकुई में बदला टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने शनिवार को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी 11 सीटों पर उम्मीदवार मौदान में उतार चुकी है.

BSP Released Second List of Candidates
बसपा की 10 उम्मीदवारों की सूची

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 4:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा ने भी शनिवार को 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बसपा ने अब तक राजस्थान में कुल 21 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें ज्यादातर सीटों पर बसपा त्रिकोणीय मुकाबला बनाती हुई नजर आ रही है. बसपा की ओर से आज जारी सूची के अनुसार बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को टिकट दिया गया है.

अब तक इन नेताओं को बनाया है बसपा ने प्रत्याशी :भरतपुर से गिरीश चौधरी, आमेर से मुकेश शर्मा, कामां से शकील खान, महुआ से बनवारी मीणा, टोडाभीम से राम सिंह मीणा, सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर सिटी से रंगलाल मीणा, नीमकाथाना से गीता सैनी, हिंडौन से अमर सिंह बंसीवाल, बांदीकुई से उमेश शर्मा को टिकट दिया गया है. बता दें कि बसपा ने पहले भवानी सिंह गुर्जर को टिकट दिया था, जिसे पार्टी ने बदल दिया.

पढ़ें. Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

पहली लिस्ट में 11 टिकट दिए :पहली लिस्ट मेंसादुलपुर राजगढ़ से मनोज न्यांगली, धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद, नदबई से खेमकरण तौली, करौली से रविंद्र मीणा, खेतड़ी से मनोज घुमरिया, डीग-कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बयाना रूपवास से मदन मोहन भंडारी, दौसा से रामेश्वर गुर्जर, बानसूर से मुकेश यादव को मैदान में उतारा गया है.

भाजपा ने 83 तो कांग्रेस ने 33 की लिस्ट की जारी :बता दें कि शनिवार को ही कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. वहीं, भाजपा ने भी आज दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 83 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. भाजपा अब तक 124 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details