जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा ने भी शनिवार को 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बसपा ने अब तक राजस्थान में कुल 21 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें ज्यादातर सीटों पर बसपा त्रिकोणीय मुकाबला बनाती हुई नजर आ रही है. बसपा की ओर से आज जारी सूची के अनुसार बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को टिकट दिया गया है.
अब तक इन नेताओं को बनाया है बसपा ने प्रत्याशी :भरतपुर से गिरीश चौधरी, आमेर से मुकेश शर्मा, कामां से शकील खान, महुआ से बनवारी मीणा, टोडाभीम से राम सिंह मीणा, सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर सिटी से रंगलाल मीणा, नीमकाथाना से गीता सैनी, हिंडौन से अमर सिंह बंसीवाल, बांदीकुई से उमेश शर्मा को टिकट दिया गया है. बता दें कि बसपा ने पहले भवानी सिंह गुर्जर को टिकट दिया था, जिसे पार्टी ने बदल दिया.