जयपुर.राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी चुनावी प्रचार को धार देने के साथ मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगी हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी जयपुर में सभा है. इसके साथ ही 2 सितंबर से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा का भी समापन हो जाएगा.
ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पीएम मोदी की सभा के बाद सितंबर के लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में बीजेपी A और D श्रेणी की प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. हालांकि, अंदरखाने चर्चा है कि पार्टी ने सभी 200 विधानसभा प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन सूची जारी करने से पहले बीजेपी रायशुमारी जैसी कवायद करने पर भी विचार कर रही है. वहीं, जमीनी कार्यकर्ताओं पर पार्टी की विशेष नजर है.
इन सीटों पर पहले जारी होगी सूची : राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए बीजेपी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल तैयार करने में जुटी है. इसके अलावा कांग्रेस के खिलाफ लगातार रणनीति भी तैयार की जा रही है. चुनाव से पहले तक बीजेपी कई और मुद्दों के जरिए कांग्रेस सरकार को घेरेगी. वहीं, बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कर मैसेज देने की भी कोशिशें जारी हैं, लेकिन तमाम रणनीतियों और दांव-पेच के बावजूद टिकटों का सही वितरण पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
पार्टी चाहती है कि जो गलती 2018 के चुनाव के वक्त टिकट वितरण में हुई वो इस बार दोहराई नहीं जाए. ऐसे में पार्टी ने इस बार टिकट वितरण के फार्मूले को चार श्रेणी में बांटा है. A, B, C और D कैटेगरी के आधार पर ही टिकट बांटे जाएंगे. सूत्रों की मानें तो पार्टी A और D कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची पहले जारी कर सकती है. A कैटेगरी में उनके नाम विधानसभा को शामिल किया है, जहां बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है. जिसमें बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण (एससी), ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, रेवदर (एससी), उदयपुर, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन और खानपुर विधानसभा सीटों के नाम शामिल है.
इसके साथ पार्टी D कैटेगिरी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की तैयारी में है, जहां लगातार तीन बार से हार का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का निर्वाचन लक्ष्मणगढ़, कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा का निर्वाचन क्षेत्र सपोटरा, दांतारामगढ़, कोटपुतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा और बस्सी विधानसभा क्षेत्र जहां लगातार तीन बार से निर्दलीय चुनाव जीतता हुआ आ रहा है.
200 विधानसभा प्रत्याशियों को किया शॉर्टलिस्ट : ऐसा नहीं है कि बीजेपी ने A और D कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची पर ही अपना होमवर्क किया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो सभी 200 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की सूची को पार्टी ने शॉर्टलिस्ट कर लिया है. पार्टी इस बार किसी भी तरह की सिफारिश को तवज्जो देने से ज्यादा सर्वे की रिपोर्ट को ज्यादा महत्व देने पर काम कर रही है. जमीन स्तर पर जिस नेता की पकड़ होगी पार्टी उसे टिकट देगी. इसीलिए बीजेपी ने चार अलग-अलग तरह के सर्वे कराए हैं, जिसके आधार पर उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जा रहे हैं.
200 विधानसभा सीटों में संभावित और मजबूत दावेदार :
विराटनगर :कुलदीप धनकड़, फूलचंद भीड़ा
शाहपुरा : राव राजेन्द्र
चोमू :रामलाल शर्मा, शंकर गौरा
फुलेरा :निर्मल कुमावत, डीडी कुमावत, शिवजी राम कुमावत
दूदू : प्रेम बैरवा, महाहर लाल बैरवा
झोटवाड़ा : राजपाल सिंह, प्रेम सिंह बनवासा, राखी राठौड़, आशू सिंह
आमेर :सतीश पूनिया
जमवारामगढ़ :महेंद्र पाल मीणा, जगदीश, नारायण मीणा
हवामहल :सुरेन्द्र पारीक, मनीष पारीक, मंजू शर्मा
विद्याधर नगर :नरपत सिंह राजवी, मुकेश दाधीच, बीरू सिंह
सिविल लाइंस :अरुण चतुर्वेदी, रणजीत सिंह सोडाला, दिनेश सैनी
किशनपोल : मोहनलाल गुप्ता, सुनील कोठारी, सोहनलाल तांबी
आदर्श नगर :अशोक परनामी, सरदार अजय पाल, रवि नैयर
मालवीय नगर : कालीचरण सराफ, पुनीत कर्णावट, एकता अग्रवाल
सांगानेर :अशोक लाहोटी, सोमकांत शर्मा
बगरू :कैलाश वर्मा, नारायण
बस्सी : कन्हैयालाल मीणा, सुजाता मीणा
चाकसू : रामावतार बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा
कोटपुतली : मुकेश गोयल, यादराम जनगल
अजमेर उत्तर : वासुदेव देवनानी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नीरज जैन
अजमेर दक्षिण : अनीता भदेल, नेहा भाटी, डॉ. प्रियशील हाड़ा
पुष्कर :सुरेश सिंह रावत, महंत सर्वानंद गिरी, संत समतारम
किशनगढ़ :सुरेश टांक, हरिराम बाना, विकाश चौधरी
नसीराबाद :रामस्वरूप लम्भा, सरिता गेना
ब्यावर :शंकर सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत
मसूदा :सुशील कंवर पलड़ा, सुनील जैन
केकड़ी :सत्रुघन गौतम, मिथलेश गौतम, राजेंद्र विनायका
कोटा उत्तर :प्रह्लाद गुंजल, हेमंत कृष्ण विजय, राकेश जैन
कोटा दक्षिण : संदीप शर्मा, विवेक राजवंशी , विकाश शर्मा
पीपल्दा : विद्याशंकर नदवाना, कुंज बिहारी गौतम, मोती लाला मीणा
लाडपुरा : कल्पना देवी, हितेंद्र शर्मा, लोकेंद्र सिंह राजावत
रामगंज मंडी : मदन दीवार, चंद्रकांता मेघवाल
सांगोद : हीरालाल नागर, मुकुट नागर
उदयपुर : रवींद्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, अलका मूंदड़ा
उदयपुर ग्रामीण : फूल सिंह मीणा, हरीश मीणा, रमेश डामोर, वंदना मीणा
वल्लभनगर : हिम्मत सिंह झाला, गीता पटेल, महावीर वया
मावली : धर्म नारायण जोशी, कुलदीप सिंह, दुलीचंद डांगी
गोगुंदा:शम्भू गमेती, पप्पू भील, दिलीप, प्रताप भील
झाडोल : बाबूलाल, मुरारी लाल
सलूंबर : अमृतलाल मीणा, नरेंद्र मीणा, चुन्नीलाल गरासिया
खेरवाड़ा: नानालाल अहारी, पन्नालाल, ममता मीणा, शंकर खराड़ी
करौली : रोहणी कुमारी, ओपी सैनी, अशोक सिंह धाभाई
हिंडौन सिटी : राजकुमारी (पूर्व विधायक), गायत्री कोली, हट्टी राम ठेकेदार
सपोटरा : हंसराज मीणा, शकुंतला मीणा (पूर्व प्रधान), सुरेश मीणा (पूर्व विधायक)
टोडाभीम : डॉ. धर्म सिंह मीणा, राजेन्द्र शेखपुरा, अजय मीणा
भरतपुर शहर : विजय बंसल, यश अग्रेवाल, गिर्राज तिवाड़ी
नगर :अनिता सिंह, जवाहर सिंह, नेम सिंह फौजदार
डीग-कुम्हेर : शैलेश सिंह, सुभाष उसरानी, प्रताप सिंह महरावर
कामां : हमीद मेवाती, जुबेर खान, जगत सिंह
बयाना : रंजीता कोली, बच्चू सिंह बंसीवाल (पूर्व विधायक), डॉ. ऋतु बनावत
वैर :महेंद्र जाटव, ननुमल पहाड़िया, बहादुर सिंह
नदबई : कृष्णेंद्र कौर दीपा, दौलत सिंह फौजदार, राजवीर सिंह
अलवर : मौजूद विधायक संजय शर्मा, बनवारी लाल सिंघल (पूर्व विधायक), महेश भारद्वाज (पूर्व आईपीएस)
अलवर ग्रामीण:अशोक सम्पतराम, सोहन लाल पुलानिया, जयराम जाटव
राजगढ़-लक्ष्मणगबढ :गोलमा देवी, विजय मीणा, सुनीता मीणा, बनना राम मीणा
कटुम्बर : रमेश खीची, राजेश जाटव, नरसी किराड़
थानागाजी : हेमसिंह भड़ाना (पूर्व मंत्री), भूपेश सिंह
बानसूर : देवी सिंह शेखवात, रोहिताश शर्मा
तिजारा : मामन सिंह, बलवान यादव, संदीप दायमा
बहरोड़: बाबा बालकनाथ, मोहित यादव / जसवंत यादव
किशनगढ़बास : दीपचंद खेरिया (वर्तमान विधायक), रामहेत यादव, संदीप यादव
रामगढ़:ज्ञान देव आहूजा, सुखवंत सिंह, सहदेव सिंह नरुका
मुंडावर : वर्तमान विधायक मंजीत चौधरी
बूंदी : अशोक डोगरा, रुपेश शर्मा, राजीव दत्ता
केशव राय पाटन :चंद्रकांता मेघवाल, राजेश रायपुरिया, बाबूलाल वर्मा
हिंडोली : बीजेपी में प्रभु लाल सैनी, ओम धागाल, राजाराम मीणा
झालरापाटन : वसुंधरा राजे
मनोहरथाना : गोविन्द रानीपुरिया, कंवरलाल मीणा, रोशन सिंह तंवर
खानपुर :नरेंद्र नागर, अनिल जैन
डग : कालूराम मेघवाल, रामचंद्र सुनारीवाल, भैरूलाल मेघवाल
टोंक : अजीत मेहता, राजेन्द्र पराणा
टोडा मालपुरा : कन्हैयालाल
उनियारा देवली : राजेंद्र गुर्जर, सीताराम पोसवाल, अलका गुर्जर
पीपलू-निवाई : केसी वर्मा, मदन लाल वर्मा, रामगोपला
भीलवाड़ा शहर : विट्ठल शंकर, अवस्थी (वर्तमान विधायक), राकेश पाठक (नगर परिषद सभापति)
मांडल : कालू लाल गुर्जर (पूर्व मंत्री), उदय लाल भडाणा, सुखलाल गुर्जर
सहाडा : डॉ. रतनलाल जाट, रूप लाल जाट, लादू लाल पितलिया
आसींद :जब्बर सिंह सांखला (वर्तमान विधायक), शक्ति सिंह कालियास, अविजीत सिंह, रामलाल गुर्जर (पूर्व विधायक)
शाहपुरा : रोशन मेघवंशी, अर्जुन राम मेघवाल, अविनाश जीनगर, लीला राम बैरवा
जहाजपुर : गोपीचंद मीणा (वर्तमान विधायक), महेंद्र मीणा (पूर्व विधायक का पुत्र), दामोदर अग्रवाल
माण्डलगढ़ :गोपाल खंडेलवाल (वर्तमान विधायक), शक्ति सिंह हाडा (पूर्व जिला प्रमुख), भगवान सिह राठौड़
बारां-अटरू : रामपाल मेघवाल, राधेश्याम बैरवा, डॉ. जगदीश यादव
अंता : आनंद गर्ग, रामेश्वर खण्डेलवा, मोरपाल सुमन
छबड़ा:प्रताप सिंह सिंघवी, निरंजन शर्मा, रूप सिंह लोधा
किशनगंज : ललित मीणा (पूर्व विधायक)
दौसा : शंकर लाल शर्मा (पूर्व विधायक), लोकेश शर्मा, नीलम गुर्जर
लालसोट : रामविलास मीणा, वीरेंद्र मीणा
बांदीकुई : भागचंद्र टांकड़ा, विनोद कुमार शर्मा, भपेंद्र सैनी
महुवा : राजेंद्र कुमार मीणा, गोलमा देवी
सिकराय : नन्दलाल बंसीवाल, विक्रम बंसीवाल
सवाई माधोपुर : किरोड़ी लाल मीणा, भवानी सिंह मीणा
गंगापुर सिटी : मान सिंह गुर्जर (पूर्व विधायक), बहादुर सिंह गुर्जर
बामनवास: अर्चना मीना, शशि कला, रामअवतार मीणा, राजेंद्र मीणा
खंडार : जितेंद्र गोठवाल (पूर्व विधायक), जीपी वर्मा
शिव : राजेंद्र सिंह बियाड, खुमाण सिंह सोडा, स्वरूप सिंह