दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : भाजपा ने 15 नामों की 5वीं सूची जारी की, 2 सीटों पर प्रत्याशियों की सीट बदली

Rajasthan Election 2023, भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने 15 नामों का एलान किया है. अभी भी तीन सीट को होल्ड पर रखा गया है.

bjp fifth list released
भाजपा की पांचवी लिस्ट में 15 उम्मीदवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 2:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 15 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इस सूची में खास बात यह है कि 2 सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इन प्रत्याशियों की घोषणा की हैं. इस सूची में राजकुमार रिणवा, विजय बंसल, उपेन यादव, अंशुमान सिंह भाटी, अमित चौधरी, प्रेमचंद गुंजल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.

15 प्रत्याशियों की घोषणा :बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेंद्र यादव, सिविल लाइन से गोपाल शर्मा, किशनपुर से चंद्र मोहन काठवाड़ा, आदर्श नगर से रवि अय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजाखेड़ा से नीरज अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से के जी पालीवाल, पिप्पलदा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल, बारां-अटरू से राधेश्याम बैरवा को प्रत्याशी घोषित किया है.

पढ़ें :राजस्थान : कांग्रेस की छठी सूची में 23 नामों की घोषणा, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा

कोलायत और बारां-अटरू में प्रत्याशी बदले : बता दें कि पांचवीं सूची में बीजेपी ने कोलायत और बारां-अटरू सीट पर प्रत्याशी बदले हैं. कोलायत में पूनम कंवर भाटी की जगह उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया है. वहीं, बारां-अटरू में सारिका सिंह चौहान का टिकट बदल दिया गया है. बारां-अटरू एससी आरक्षित सीट है और सारिका चौधरी ओबीसी में होने के कारण उनके टिकट को बदला गया है.

तीन सीटों पर किया होल्ड : बता दें कि भाजपा ने अब तक कुल 197 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 15 नामों की इस सूची में 2 सीटों पर प्रत्याशी बदले, जबकि अभी भी तीन विधानसभा सीटें को होल्ड पर रखा है, जिसमें बड़ी, पचपदरा और बाड़मेर शामिल है. इन तीनों सीटों पर पार्टी अब प्रत्याशी घोषित करेगी.

ज्योति की उम्मीद टूटी : बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची में जयपुर शहर सहित चार सीटों पर चौंकाने वाले नाम घोषित किए हैं. जिनमे शाहपुरा से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह का टिकट काट कर बेरोजरों की लम्बे समय से लड़ाई लड़ने वाले बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव पर दांव खेला है. वहीं, सिविल लाइन से पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट कर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा पर भरोसा जताया है.

जबकि आदर्श नगर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खासम खास और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का टिकट काट कर समाजसेवी रवि नय्यर को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल की उम्मीदें टूट गईं हैं. ज्योति की भाजपा में ज्वॉइन होने के साथ इस बात की चर्चाएं जोरों पर थी कि किशनपोल विधानसभा सीट से उन्हें बीजेपी उम्मीदवार घोषित करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी ने पार्टी के कार्यकर्ता चन्द्र मोहन काठवाडा को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details