दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, कहा- 'पायलट कांग्रेस' और 'गहलोत कांग्रेस' में चल रहा झगड़ा, इसलिए अटकी लिस्ट - Rajasthan Hindi news

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला बुधवार को राजस्थान के कोटा जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी पहली लिस्ट जारी नहीं कर पाई, क्योंकि 'पायलट कांग्रेस' और 'गहलोत कांग्रेस' के बीच झगड़ा चल रहा है.

BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:37 PM IST

कोटा में शहजाद पूनावाला ने कसा तंज.

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला बुधवार को राजस्थान के कोटा जिले के दौरे पर आए. एयरपोर्ट पर शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी भी झगड़ने में लगी है. दिल्ली में 24 अकबर रोड के बाहर विरोध और झगड़े हो रहे हैं. कपड़े फाड़ने की नौबत आ गई है. पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस लिस्ट जारी नहीं कर पाई क्योंकि 'पायलट कांग्रेस' और 'गहलोत कांग्रेस' के बीच झगड़ा चल रहा है. ऐसा अभियान मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान में चल रहा है. कांग्रेस पार्टी की अंतिम घड़ी शुरू हो गई है.

चेहरों के बीच में ही लड़ाई चल रही :सांसदों को भी हाड़ौती से उतारा जाएगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी भविष्यवाणी नहीं कर सकते. यह भविष्य के गर्भ में है. सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल का फूल हमारा चेहरा है. मध्य प्रदेश में सरकार नहीं होने पर भी कमलनाथ का चेहरा घोषित कर दिया गया, जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन यहां पर कांग्रेस चेहरा घोषित नहीं कर पाई है. इसका एक ही कारण है कि यहां चेहरों के बीच में ही लड़ाई चल रही है. ऐसे ही हालात तेलंगाना और अन्य जगह के भी हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Elections 2023 : जेपी नड्डा भाजपा नेताओं से बोले- अपना मूल्यांकन किया या नहीं, कैसे जीतेंगे पूरी 17 सीटें

कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह कोटा में हुआ घोटाला :पूनावाला नेराजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक सुरेश कलमाड़ी कोटा में छोड़ा हुआ है. जिस तरह से कॉमनवेल्थ गेम्स में कांग्रेस ने और सुरेश कलमाड़ी ने 70000 करोड़ का घोटाला किया था. उसी तरह से कोटा में कांग्रेस ने एक व्यक्ति को छोड़ रखा है, जिसे ढूंढना चाहिए. भ्रष्टाचार के नए-नए पैमाने और रिकॉर्ड राजस्थान के सरकार ने बनाए हैं. आए दिन सोने की ईंट और पैसे बरामदहो रहे हैं. लाल डायरी की चर्चा भी हो रही है. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते दंगे हुए. जनता इस बार अशोक गहलोत सरकार को हटाना चाहती है. कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह चल रहा है.

कमजोर सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशी उतारेंगे :पूनावाला ने कहा कि भाजपा ने 41 मुश्किल सीटों पर टिकट बांटे हैं. पहली सूची के बाद हुए बवाल को लेकर कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे कार्यकर्ता कितने उत्साहित हैं, वो उन सीटों से भी लड़ना चाहते हैं. यह कॉन्फिडेंस ही भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिला रहा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है. कमलनाथ कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ना, मेरे कपड़े नहीं फाड़ना. भाजपा ने 41 की सूची जारी कर दी, जबकि कांग्रेस अब तक लिस्ट जारी नहीं कर पाई है. पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने की जरूरत कांग्रेस को नहीं है. भारत को सरदार वल्लभभाई पटेल ही जोड़ गए थे, इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पहले 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' निकालनी चाहिए. बता दें कि शहजाद पूनावाला बीते कई दिनों से राजस्थान में हैं और पार्टी के निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से लड़ने के गुर सीखा रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2023, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details