जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित करने का दौर भी लगातार जारी है. बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट में पांच उम्मीदवार घोषित किया है.
बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रविवार को पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. सूरतगढ़ विधानसभा से महेंद्र भादू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से तरुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिकाप्रसाद और सवाई माधोपुर से ब्रह्मसिंह गुर्जर का नाम घोषित किया गया है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं. वहीं, भाजपा के 124 और कांग्रेस के 95 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बहुजन समाज पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने चुनाव जीते थे.