दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : BSP की चौथी लिस्ट जारी, 5 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, कुल 49 प्रत्याशी घोषित - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने चौथी लिस्ट जारी की है. इसमें पार्टी ने 5 और उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने कुल 49 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

Bahujan samaj party Released Fourth List
Bahujan samaj party Released Fourth List

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 10:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित करने का दौर भी लगातार जारी है. बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट में पांच उम्मीदवार घोषित किया है.

बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रविवार को पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. सूरतगढ़ विधानसभा से महेंद्र भादू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से तरुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिकाप्रसाद और सवाई माधोपुर से ब्रह्मसिंह गुर्जर का नाम घोषित किया गया है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं. वहीं, भाजपा के 124 और कांग्रेस के 95 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बहुजन समाज पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने चुनाव जीते थे.

बीएसपी की चौथी लिस्ट

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : बसपा ने चुनाव मैदान में उतारे 10 और प्रत्याशी, बांदीकुई में बदला टिकट

इन सीटों पर जारी की लिस्ट :

  1. सूरतगढ़ विधानसभा- महेंद्र भादू
  2. रायसिंहनगर- जसप्रीत कौर
  3. हवामहल- तरुषा पाराशर
  4. लालसोट- द्वारिकाप्रसाद
  5. सवाई माधोपुर- ब्रह्मसिंह गुर्जर

विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी होगी अधिसूचना :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर 200 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे. लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है. 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details