जयपुर :राजस्थान सरकार ने पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त (सोमवार) को राजकीय अवकाश की घोषणा की है.
सरकार द्वारा रविवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य में दो दिन के राजकीय शोक के साथ ही उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे पर फहराएगा. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में 21 अगस्त (शनिवार) को निधन हो गया.
आदेश के अनुसार, पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और संस्थान 23 अगस्त (सोमवार) को बंद रहेंगे और 22 तथा 23 अगस्त को दो दिनों के लिये राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधे पर फहराएगा. सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को होना है.
देश भर में शोक की लहर
कल्याण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, बिहार सीएम नीतिश कुमार, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम मायावती, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उमा भारती समेत देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है.
पढ़ें- कल्याण सिंह : बाबरी विध्वंस पर गंवाई थी सरकार, एक दिन के लिए हुई थी जेल
पढ़ें-कल्याण सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अंतिम संस्कार
पढ़ें-उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, राजनीतिक जीवन पर एक नजर
(पीटीआई-भाषा)