दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बोले अशोक गहलोत- 'राजस्थान में BJP अब तक तय नहीं कर पाई CM, फिर अनुशासन की बात करना बेमानी' - राजस्थान में सीएम फेस पर सस्पेंस

राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्ली में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सीएम फेस पर सस्पेंस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब इतने दिन तक चेहरा तय नहीं कर सके तो फिर अनुशासन की बात करना बेमानी है.

Acting CM Ashok Gehlot
Acting CM Ashok Gehlot

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 1:32 PM IST

राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद कांग्रेस में हार की समीक्षा के दौर के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे. इस बीच गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए सत्ता में आई भाजपा पर सवाल खड़े किए. गहलोत ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति में फर्क है. राजस्थान में अब तक पार्टी विधायक दल की बैठक की तारीख तय नहीं कर पाई है, मुख्यमंत्री का सवाल तो बहुत दूर की बात है. गहलोत ने कहा कि इसी जगह अगर कांग्रेस होती, तो भारतीय जनता पार्टी के बयानवीर एक के बाद एक बयान जारी कर कांग्रेस को टारगेट करते. जब इतने दिन तक चेहरा तय नहीं कर सके तो फिर अनुशासन की बात करना बेमानी है. वहीं, गोगामेड़ी हत्याकांडपर गहलोत ने कहा कि एनआईए से जांच की मांग को लेकर भी भी उन्होंने ही भारत सरकार को पत्र लिखा है, जबकि ये काम नए मुख्यमंत्री का था.

ध्रुवीकरण से जीती भाजपा :राजस्थान विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों को जबरन प्रचार में लाया गया. विधानसभा का चुनाव हो रहा है तो विकास कार्यों में कमियों और खामियों का जिक्र होना चाहिए था, लेकिन वो झूठ फैला रहे हैं. हम स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने मुद्दों से भटकाने करने का काम किया है.

पढ़ें. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर बोले अर्जुन राम मेघवाल- 'ये मेरा विषय नहीं'

कन्हैयालाल हत्याकांड पर भटकाया :उन्होंने आरोप लगाया कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को लेकर भाजपा ने झूठा प्रचार कर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की. कांग्रेस सरकार ने कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी, लेकिन भाजपा ने अपनी रैलियों में 5 लाख रुपए भी नहीं देने की बात कही. इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी, लेकिन अब तक एक्शन नहीं हुआ है. अगर राजस्थान सरकार जांच करती तो अब तक अपराधियों को सजा मिल चुकी होती.

पढ़ें. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? विधायक दल की बैठक की तैयारियां शुरू, आज शाम तक आ सकते हैं पर्यवेक्षक!

समीक्षा बैठक में बताएंगे मुद्दे :समीक्षा बैठक में चर्चा के दौरान उठने वाले मुद्दों का भी जिक्र अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने कहा कि रिव्यू के दौरान वे बताएंगे कि कैसे राजस्थान में ध्रुवीकरण किया गया. भाजपा ने जनता को भड़काने वाले काम किया, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं था. गहलोत ने आरोप लगाया कि यह लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाले हैं. यह लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर पर भी छापा मारा गया, वैभव गहलोत को नोटिस दिया गया. यह खतरनाक खेल चल रहा है, जनता इन्हें आज नहीं तो कल जरूर जवाब देगी.

गोगामेड़ी हत्याकांड पर ये बोले :गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि इसके लिए भी उन्होंने भारत सरकार को लिखकर दिया है. एनआईए जांच करे तो इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ये नई सरकार का काम था. नए मुख्यमंत्री को लिखना चाहिए था. इसलिए जल्द इनका सीएम का फैसला हो और इनकी पोल खुले.

Last Updated : Dec 9, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details