सूरत: गुजरात के सूरत के पांच युवाओं के द्वारा प्रतिदिन समुद्र के 1500 गैलन पानी को पीने योग्य पानी बनाने की पहल के बाद अब राजस्थान के बाड़मेर इलाके में 700 गांवों को पीने का साफ पानी मिल सकेगा. सूरत के इंजीनियरिंग के छात्र यश तारवाड़ी, भूषण परवते, जाह्नवी राणा, नीलेश शाह और चिंतन शाह ने शोध किया है जिसकी बदौलत तटीय इलाकों में पानी की कमी को दूर करने के साथ ही खारे पानी को शुद्ध करके उसे पीने योग्य बनाया जा सकता है. इन युवाओं ने अपने पांच साल के शोध से एक डिवाइस बनाई है जिससे खारे पानी को शुद्ध करने में सफलता अर्जित की है.
डिवाइस से राजस्थान सरकार प्रभावित - इंजीनियरों के इस समूह ने सौर ऊर्जा से चलने वाला उपकरण बनाया है. इसके जरिए समुद्र के पानी के अलावा खनिज युक्त खारे पानी को पीने योग्य पानी बनाया जा सकता है. इससे जल जनित संक्रमणों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी. छात्रों के इस अध्ययन ने राजस्थान सरकार का भी ध्यान खींचा है. इसी दृष्टिकोण के चलते जल्द ही राजस्थान के बाड़मेर जिले में 700 गांवों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
रोजाना 1,500 लीटर खारे पानी को पीने योग्य बनाया जाता है : सूरत के इंजीनियरों द्वारा बनाए गए इस उपकरण से समुद्री जल को ताजे पानी में परिवर्तित किया जाता है और यह पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित होता है. इसी तकनीक की बदौलत ओलपाड तालुका में प्रतिदिन 1500 लीटर खारे पानी को पीने योग्य बनाया जा रहा है जिसका उपयोग आसपास के गांवों के निवासियों द्वारा किया जा रहा है.
अपशिष्ट जल का उपचार : सौर ऊर्जा से संचालित इस प्रोजेक्ट की वजह से बिजली की बचत होती है. वहीं आरओ सिस्टम के पानी में कई पोषक तत्वों की जहां कमी हो जाती है वहीं लंबे समय तक उसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए भा नुकसानदायक होता है. दूसरी ओर, इस सोलर प्लांट से एकत्र किया गया कोई भी पानी खनिज युक्त होगा. साथ ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के अलावा जलजनित संक्रमणों से बचाव में मदद करेगा.