अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में 10वीं का परिणाम घोषित किया. परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार किए हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के अलावा माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48843, प्रवेशिका में 8355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3823 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. प्रवेशिका का परिणाम, 99.41 प्रतिशत वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 99.7 प्रतिशतऔर वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1 विद्यार्थी की सप्लीमेंट्री आई है.