दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : ये शख्स अपने घर में जमा करता है प्लास्टिक की बोतलें जानिए क्यों - प्लास्टिक फैक्टरी

केरल के कोझिकोड निवासी कुप्पी राजन स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आस-पास के इलाकों से इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर बाहर की भेज रहे है.

जमा करता है प्लास्टिक की बोतलें
जमा करता है प्लास्टिक की बोतलें

By

Published : Jun 29, 2021, 2:20 PM IST

तिरुवनंतपुरम :प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुएकेरल के कोझिकोड निवासी कुप्पी राजन स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चेमनचेरी ग्राम पंचायत और इसके आस-पास के इलाकों में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर बाहर की प्लास्टिक फैक्टरी भेज रहे है. उन्होंने तीन महीनों में 18 -19वीं वार्डों से प्लास्टिक बोतल इकट्ठा की है.

जमा करता है प्लास्टिक की बोतलें

बता दें कुप्पी राजन ने सड़कों और रेलवे ट्रैक से बहुत सारी प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर अपने घर के सामने बोतलों का ढेर लगा दिया है. वह तीन महीने के भीतर चेमांचेरी पंचायत के (18 और 19 वार्ड) वार्डों से अधिकांश प्लास्टिक कचरे को साफ कर दिया है.

पढ़ें :सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर प्लास्टिक की बोतलों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

राजन कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट जूस की बोतल, सॉस और पानी की बोतल इकट्ठा करते है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि राजन पैसा इकट्ठा करने के लिए या उसके पागलपन के कारण यह काम करता है. बता दें राजन एक किसान है उनके दो बेटे और एक पत्नी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details