तिरुवनंतपुरम :प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुएकेरल के कोझिकोड निवासी कुप्पी राजन स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चेमनचेरी ग्राम पंचायत और इसके आस-पास के इलाकों में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर बाहर की प्लास्टिक फैक्टरी भेज रहे है. उन्होंने तीन महीनों में 18 -19वीं वार्डों से प्लास्टिक बोतल इकट्ठा की है.
बता दें कुप्पी राजन ने सड़कों और रेलवे ट्रैक से बहुत सारी प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर अपने घर के सामने बोतलों का ढेर लगा दिया है. वह तीन महीने के भीतर चेमांचेरी पंचायत के (18 और 19 वार्ड) वार्डों से अधिकांश प्लास्टिक कचरे को साफ कर दिया है.