दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच माह बाद खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, देसी विदेशी पर्यटक कर सकेंगे दीदार - राजाजी टाइगर रिजर्व

हरिद्वार में कोरोना की वजह से पांच माह की बंदी के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. पार्क खोलने के लिए पहले संशय की स्थिति थी. मगर, शासन के आदेश के बाद आज विधिवत रूप से पार्क की सभी रेंज को खोल दिया गया है.

पांच माह बाद खुला राजाजी टाइगर रिजर्व
पांच माह बाद खुला राजाजी टाइगर रिजर्व

By

Published : Nov 15, 2020, 3:59 PM IST

हरिद्वार :कोरोना महामारी की वजह से पांच माह की बंदी के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. आज से पर्यटक चीला, मोतीचूर और रानीपुर रेंज में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. मोतीचूर रेंज में वार्डन कोमल सिंह चीला रेंज में ललिता प्रसाद टम्टा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया.

वार्डन कोमल सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से पार्क के सभी रेंज को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. आज काफी लंबे समय बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर सभी रेंज को खोल दिया गया है. पार्क खोलने के लिए पहले संशय की स्थिति थी. मगर, शासन के आदेश के बाद आज विधिवत रूप से पार्क के सभी रेंज को खोल दिया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व

पढ़ें:हरिद्वार: रेस्टोरेंट के सिलेंडर में ब्लास्ट, 3 दुकानें जलकर राख

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. पार्क खुलने से महकमे के साथ-साथ पर्यटकों में भी खुशी की लहर है. ऐसे में पर्यटक एक बार फिर पार्क में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details