चंडीगढ़ :पंजाब में किसानों की खुदकुशी के बढ़ते मामले और अरविंद केजरीवाल के पुराने दावे के कारण आम आदमी पार्टी अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है. किसान संगठनों का दावा है कि सिर्फ अप्रैल महीने में ही पंजाब में 14 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आम आदमी सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा था अगर एक अप्रैल के बाद किसी किसान ने खुदकुशी तो वह सरकार की जिम्मेदारी होगी. उनके इसी बयान को विरोधी दलों ने लपक लिया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल के बयान को 'अप्रैल फूल' करार दिया गया है.
भारतीय किसान संघ (उगराहां) ने अप्रैल महीने के दौरान पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसानों की लिस्ट जारी है. दावे के मुताबिक, ये सभी किसान फसल खराब होने और कर्ज के बोझ से परेशान थे. भारतीय किसान संघ (उगराहां) के अनुसार,
- 1 अप्रैल को गुरुहरसहाय में सुखदेव सिंह (68) ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- 2 अप्रैल को गुरदासपुर के प्रभवीर सिंह(40) और मोगा के अवतार सिंह ने खुदकुशी की. अवतार पर 3 लाख रुपये का कर्ज था.
- 9 अप्रैल को मोगा के रणजीत सिंह (45) ने 80 लाख के लोन से तंग आकर सल्फास निगल लिया.
- 13 अप्रैल को जालंधर के अमृतपाल मेहता (44) ने जान दे दी.
- 14 अप्रैल को फाजिल्का के सादिक गांव के काला सिंह और बरनाला के अमरजीत सिंह ने कर्जे से परेशान होकर जान दे दी.
- 17 अप्रैल को कपूरथला में युवक ने खुदकुशी की.
- 18 अप्रैल को बठिंडा के बाजक गांव के रमनदीप सिंह (38) ने गेहूं की कम पैदावार की वजह से जान दे दी.
- 19 अप्रैल को मानसा के मक्खन सिंह (42) ने खुदकुशी की.
- 20 अप्रैल को गेहूं की कम पैदावार होने से बठिंडा के माइसरखाना गांव के जसपाल सिंह ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इसी दिन बठिंडा के मानसा खुर्द के किसान गुरदीप सिंह(28) ने 3.25 लाख लोन न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली.
- 21 अप्रैल को तलवंडी साबो के भागीबांदर गांव के रणधीर सिंह और 23 अप्रैल को होशियारपुर के मनजीत सिंह (40) ने खुदकुशी कर ली.
अब इस मसले पर पंजाब के नेताओं ने ट्वीट कर भगवंत मान सरकार की आलोचना की है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर मान सरकार से एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 25 दिन में 14 किसानों की खुदकुशी को लेकर सीएम भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में गेहूं की खरीद कम होने के लिए भी सीएम से सवाल पूछे हैं. साथ ही उनके बार-बार दिल्ली जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान को अप्रैल फूल करार दिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि केजरीवाल का 1 अप्रैल का वादा अप्रैल फूल साबित हुआ है, कोई मुआवजा नहीं मिला. आप का कोई विधायक या मंत्री किसानों की सुध लेने नहीं गया. मान साहब भी खामोश हैं.