लखनऊ :जनसत्ता दल सुप्रीमो और यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब दिल्ली से चल कर सूबे की राजधानी यूपी तक आ गया है. बुधवार को राजा भैया की साली ने अपनी बहन भानवी सिंह के खिलाफ तहरीर दी तो शाम को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि जिस बहन ने उसका घर तोड़ा है उसकी झूठी तहरीर पर लखनऊ पुलिस कार्रवाई कर रही है. बल्कि बीते वर्ष उन्होंने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप के खिलाफ तहरीर दी थी तो उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाए. लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर दी है. इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है. भानवी सिंह ने अपने पोस्ट के साथ चार पन्ने भी अटैच किए हैं. जिसमें एक वह तहरीर है जो बीते वर्ष उन्होंने हजरतगंज थाने में राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दी थी. दूसरे पेज कोर्ट के कागज हैं जो उनके और उनकी बहन साध्वी सिंह के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है.