नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे तलाक के मुकदमे पर साकेत कोर्ट में अब 23 मई को सुनवाई होगी. राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है.
साकेत कोर्ट स्थित पारिवारिक न्यायाधीश सुनाली गुप्ता की अदालत में सोमवार को मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी है. कोर्ट में भानवी सिंह की ओर से पेश वकील ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. इस पर उन्हें 23 मई को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया है. उसी दिन मामले की सुनवाई भी होगी. सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से सिर्फ उनके अधिवक्ता कोर्ट में पेश हुए थे.
राजा भैया ने आरोप लगाया है कि भानवी सिंह घर में झगड़ा और कलह करती हैं. इसे लेकर राजा भैया ने 19 नवंबर 2022 को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पारिवारिक वाद दायर किया था. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. 27 साल पहले दोनों ने शादी की थी