दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज, पहले होगा बेटे का राजतिलक - cremation of former cm virbhadra singh

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jul 10, 2021, 10:27 AM IST

रामपुर/शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पदम पैलेस रामपुर पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा है. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर दोपहर करीब 2.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे.

प्रथानुसार बेटे का होगा राजतिलक

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के राज तिलक के बाद करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता. वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले आज पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

पैतृक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में 4 ठहरी यानी शिंगला, शनेरी, लालसा और डंसा के वाद्य यंत्रों को भी आमंत्रित किया गया है. यह वाद्य यंत्र पहले विक्रमादित्य सिंह के राजतिलक के दौरान खुशी का एहसास कराने वाले धुनों से गूजेंगे, इसके बाद शोक धुनों के साथ वाद्य यंत्र वीरभद्र सिंह की शव यात्रा में शरीक होंगे. रामपुर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रामपुर में लोगों का हुजूम लगा है. यहां पर वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा.

कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में 4 लोग शामिल होंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अपना एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नामित किया है. प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आनंद शर्मा और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला जो पिछले 2 दिनों से शिमला में ही हैं, उन्हें शामिल किया गया है. प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा.

पढ़ें :बीजेपी अध्यक्ष नड्डा,सीएम जयराम ठाकुर और राहुल ने वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रिज मैदान पहुंचकर वीरभद्र सिंह की श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दोपहर को वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय शिमला लाया गया, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी.

सुरक्षा के मद्देनजर करीब 250 जवान तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से रामपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एसएचओ रामपुर संतोष ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामपुर में 250 के करीब जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें स्थानीय पुलिस के 120 जवान मौजूद हैं जो यातायात व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. बड़े वाहनों के लिए वाया बजीरबावड़ी से होकर वाहनों की आवाजाही की जाएगी. रामपुर मुख्यालय से होकर सिर्फ छोटे वाहन और बसों की आवाजाही ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details