रामपुर/शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पदम पैलेस रामपुर पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा है. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर दोपहर करीब 2.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे.
प्रथानुसार बेटे का होगा राजतिलक
वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के राज तिलक के बाद करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता. वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले आज पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.
पैतृक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार
पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में 4 ठहरी यानी शिंगला, शनेरी, लालसा और डंसा के वाद्य यंत्रों को भी आमंत्रित किया गया है. यह वाद्य यंत्र पहले विक्रमादित्य सिंह के राजतिलक के दौरान खुशी का एहसास कराने वाले धुनों से गूजेंगे, इसके बाद शोक धुनों के साथ वाद्य यंत्र वीरभद्र सिंह की शव यात्रा में शरीक होंगे. रामपुर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रामपुर में लोगों का हुजूम लगा है. यहां पर वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा.