दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो पढे़ंगे हनुमान चालीसा, पुलिस ने 1400 लोगों को किया नोटिस जारी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को विवाद खत्म नहीं हुआ है. मंगलवार देर शाम मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि वह अपने अल्टिमेटम पर कायम है. राज ठाकरे ने हिंदू समाज से अपील की कि अगर मस्जिदों में अजान हुई तो वे भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बाहर निकलें. उधर, ठाणे पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,400 लोगों को नोटिस जारी किया है.

azaan on loudspeakers in mosques
azaan on loudspeakers in mosques

By

Published : May 3, 2022, 9:40 PM IST

Updated : May 3, 2022, 10:48 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद अब नए सिरे से गरमाता नजर आ गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार देर शाम ऐलान किया कि अगर 4 मई से मस्जिदों के बाहर अजान हुई तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

14 साल पहले भड़काऊ भाषण देने मामले में गैर जमानती वॉरंट जारी होने के बाद ऐसी चर्चा थी कि राज ठाकरे अपने लाउडस्पीकर वाले अल्टिमेटम से पीछे हट सकते हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी बयान दिया था कि महाराष्ट्र में अल्टिमेटम पॉलिटिक्स नहीं चलेगी. सरकार ने सावधानी बरतते हुए मुंबई समेत महाराष्ट्र भर में मनसे नेताओं को नोटिस दिया था कि अगर राज्य में उनके आंदोलनों के कारण नुकसान होता है, उनसे जुर्माना वसूलकर भरपाई की जाएगी.

राज ठाकरे ने अपने अल्टिमेटम की समय सीमा खत्म होने से पहले एक पत्र जारी किया. इस चिट्ठी में हिंदू समाज से कहा गया है कि 4 मई से उन सभी स्थानों पर आपको हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

रिहायशी इलाकों में लाउडस्पीकर का साउंड 10 डेसिमल और ज्यादा से ज्यादा 55 डेसिबल होना चाहिए. उन्होंने दावा किया है कि यह विषय धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है. उन्होंने सवाल किया कि रास्ते में बैठकर नमाज पढ़ना और ट्रैफिक डिस्टर्ब करना किस धर्म में सिखाया जाता है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस विषय को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया गया तो हमारी ओर से धार्मिक उत्तर ही दिया जाएगा.

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उनके इलाके में लाउडस्पीकर बजता है तो हनुमान चालीसा सुनाइए. इसके लिए मनसे प्रमुख ने ह्स्ताक्षर अभियान चलाने की अपील की. साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि जिन इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, वहां किसी को तकलीफ नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

1400 लोगों को नोटिस

राज ठाकरे द्वारा शुरू किये गए लाउडस्पीकर विवाद के कारण उत्पन्न तनाव के बीच ठाणे पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,400 लोगों को नोटिस जारी किया है, जिनके द्वारा शहर की शांति भंग किये जाने की आशंका है. संयुक्त पुलिस आयुक्त दत्ता कराले ने एक बयान में लोगों से शांति बनाए रखने, सोशल मीडिया पर ऐसे संदेश फैलाने में शामिल नहीं होने के लिए कहा जिसके परिणामस्वरूप कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे उत्पन्न हों. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे आयुक्तालय में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है. अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निवारक उपाय किए गए हैं.’’ उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट में 350 पुलिस अधिकारी, 7500 कांस्टेबल, नौ एसआरपीएफ प्लाटून और 300 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. वहीं नागपुर से मिली खबर के अनुसार नागपुर शहर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

पढ़ें : राज ठाकरे के खिलाफ वारंट, शिवसेना नेता संजय राउत बोले, इसमें कौन सी बड़ी बात है ?

Last Updated : May 3, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details