सोलापुर (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union minister Ramdas Athawale) ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS President Raj Thackeray) पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर उनके 'कठोर रुख' से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख आठवले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखने में 'नाकाम' रही. राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राज्य सरकार को 'अल्टीमेटम' दिया था. आठवले ने कहा,'इस रुख से राज ठाकरे को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा. उनका अब तक का रुख अलग-अलग रहा है लेकिन उन्हें कभी कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला.' उन्होंने राज ठाकरे को सलाह दी कि इस तरह का 'कठोर रुख' अपनाकर वह समाज में दरार पैदा नहीं करें.