पुणे: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर (Occasion of Hanuman Janmotsav) पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) पुणे में हुई महाआरती (Raj Thackeray in Maha Aarati) में शामिल हुए. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पुणे के खलकर चौक में हनुमान मंदिर में महा आरती में भाग लिया है.
Raj Thackeray in Maha Aarati: पुणे की महाआरती में शामिल हुए राज ठाकरे
देश की राजनीति में इन दिनों अजान बनाम हनुमान चालीसा का माहौल बना हुआ है. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) भी अब इसमें शामिल हो गये हैं.
इससे पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दावा किया था कि शनिवार को शाम 6 बजे होने वाली महाआरती में सैंकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. मनसे ने इस महाआरती के लिए पोस्टर भी जारी किया था. इस पोस्टर पर राज ठाकरे को हिंदुजननायक बताया गया है. इस पोस्टर में भगवान हनुमान को क्रोधित मुद्रा में भी दिखाया गया है. वहीं राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार और गृह विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि तीन मई को होने वाली ईद से पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटा दें. अगर लाउडस्पीकर नहीं हटते तो मनसे फिर से मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजायेंगा.
यह भी पढ़ें- हिंदू जुलूसों पर हमला करने वालों के खिलाफ लगाया जाए NSA: विश्व हिंदू परिषद