दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने में क्या दिक्कत, क्या वह कोई मस्जिद है: राज ठाकरे - Raj Thackeray Pune Rally

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने पुणे में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. औरंगाबाद के बाद ये उनकी दूसरी रैली है. इस रैली में राज ठाकरे ने बताया कि आखिर क्यों उनका अयोध्या दौरा रद्द किया गया.

पुणे में राज ठाकरे ने कहा
पुणे में राज ठाकरे ने कहा

By

Published : May 22, 2022, 1:43 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने पुणे में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. औरंगाबाद के बाद ये उनकी दूसरी रैली है. इस रैली में राज ठाकरे ने बताया कि आखिर क्यों उनका अयोध्या दौरा रद्द किया गया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, अगर मैं अयोध्या जाता तो मेरे खिलाफ कई केस दर्ज किए जाते. मैं रामलला के दर्शन करना चाहता था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया. राज ठाकरे ने कहा कि पिछले दिनों पुणे आने पर मेरी तबीयत खराब थी. मेरे पैर और कमर में काफी दिक्कत थी. इसलिए उस समय मैंने मुंबई में जाकर इलाज शुरू करवाया था. अभी भी डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरु है और आगामी 1 तारीख को एक ऑपरेशन करवाना है. यह सब मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि पता नहीं कल को पत्रकार मित्र इसके बारे में क्या-क्या न्यूज़ बनाने लगें. पत्रकार आजकल हमारे पीछे सभी जगह पर नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: पुणे पुलिस ने रविवार को होने वाली राज ठाकरे की रैली पर कई प्रतिबंध लगाए

घर से निकलते ही एक कैमरा हमारे पीछे लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि, अयोध्या दौरा कुछ समय के लि स्थगित किया गया है. इस फैसले से कुछ लोगों को दुख हुआ और कुछ लोग खुश हो गए. आज मैं महाराष्ट्र के सामने अपना पक्ष रखूंगा. राज ठाकरे ने इस दौरान नवनीत राणा की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे सरकार ने राणा दंपत्ति को सताने का काम किया. मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने में क्या दिक्कत है? क्या मातोश्री कोई मस्जिद है जो वहां हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जा सकती है. नवनीत राणा के साथ संजय राउत की फोटो सिर्फ एक ढ़ोंग है.

पुणे की रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, क्या शिवसेना ये तय करेगी कि असली और नकली हिंदुत्व क्या है. उत्तर भारतीयों के अपमान के आरोप पर उन्होंने कहा कि, हमारा आंदोलन इसलिए था कि लोगों को अपने राज्य में ही नौकरी मिले. अब हमसे माफी मांगने की बात क्यों कही जा रही है. हमने पाकिस्तानी कलाकारों को मुंबई से बाहर निकालने का काम किया. आपने कौन सा आंदोलन किया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details